Rajasthan Wather: राजस्थान में अप्रैल के पहले हफ्ते में लगातार मौसम के मिजाज में बदलाव देखा जा रहा है. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होने के कारण प्रदेश के कई जिलों में बादलों की गरज चमक साथ हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है. इससे पहले बीते दिनों कई जिलों में बादल छाए रहने और हल्की बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज किया गया है.


जयपुर मौसम विभाग ने बारिश को लेकर प्रदेश के कई जिलों के यलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होने के कारण प्रदेश के भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, कोटा, राजसमंद सहित आसपास के जिलों में मेघ गर्जन के साथ तेज हवा और हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. इस दौरान 20 से 30 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तरा से हवा चलने की संभावना है.






मौसम विभाग ने दी ये सलाह
भरतपुर संभाग और आसपास के क्षेत्रों में भी मौसम के इसी तरह से बने रहने के आसार हैं. इस दौरान मौसम विभाग ने लोगों को सुरक्षित स्थान पर शरण लेने की सलाह दी है. विभाग ने मौसम खराब होने पर पेड़ों के नीच शरण लेने बचने की सलाह देते हुए कहा कि मौसम ठीक होने के बाद ही सुरक्षित स्थान से बाहर निकलें.


इन जिलों में हुई सबसे अधिक बारिश
इससे पहले बीते 24 घंटों में राजस्थान के कई जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश हुई. इससे मौसम सुहावना हो गया है. जयपुर मौसम विभाग के मुताबिक,  उदयपुर, कोटा, जोधपुर, अजमेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश हुई है. इस दौरान सबसे अधिका बारिश अजमेर, भोपालगढ़ और जैसलमेर में दर्ज की गई, यहां लगभग 14 मिमी तक बारिश हुई.


टोंक रहा सबसे गर्म
बीते दो दिनों से राजस्थान के कई जिलों में आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश का दौर जारी है. इससे प्रदेश में कई जगहों पर तापमान में गिरावाट दर्ज की गई है. प्रदेश में सबसे अधिक तापमान टोंक में 37.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम के मिजाज में बदलाव की वजह से अधिकतम तापमान सामान्य से कम श्रेणी में दर्ज किया गया.


ये भी पढ़ें: Kota News: पति ने चलती ट्रेन से गर्भवती पत्नी को फेंका, प्रेमिका से शादी करने के लिए उठाया खौफनाक कदम