Weather In Rajasthan: दिसंबर का महीना शुरु होने के साथ ही राजस्थान समेत उत्तर भारत में तापमान (Rajasthan Weather Update) में गिरावट देखी जा रही थी, लेकिन अब राजस्थान में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है. राजस्थान में सर्दी थोड़ी कम हुई है और एक हफ्ते बाद इसके बढ़ने के आसार हैं. कई जिलों में न्यूनतम तापमान लगभग सामान्य दर्ज किया जा रहा है. सोमवार को रात का पारा लगभग 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया था जिसमें थोड़ी गिरावट हो सकती है. राज्य में सुबह शाम तो ठंड पड़ रही है लेकिन दिन में अच्छी धूप निकल रही है. 


वहीं तापमान में आज से 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट फिर से आ सकती है. राज्य में ठंड की रफ्तार धीमी पड़ने की वजह कोई नया सिस्टम नहीं होना बताया जा रहा है. उम्मीद है कि दिसंबर के अंत तक ठंड में तेजी आएगी और कड़ाके का दौर शुरू होगा. फिलहाल दिन में मौमस सुहाना बना हुआ है. अगले एक सप्ताह तक प्रदेश में बारिश की कोई संभावना नहीं है. मौसम शुष्क बना हुआ है. कई जिलों में रात का तापमान 14 डिग्री के आसपास चला गया है. मंगलवार को चुरू में सबसे कम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.


आज कितना रहेगा तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक अजमेर में आज न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा और आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे. बारां जिले में आज न्यूनतम तापमान 16.8 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम 27.3 डिग्री सेल्सियस रहेगा और आसमान में बादल छाए रहेंगे. भीलवाड़ा में आज न्यूनतम तापमान 12 जबकि अधिकतम 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा. उदयपुर में न्यूतम तापमान 15 जबकि अधिकतम 28 डिग्री सेल्सियस रहेगा. 


चूरू में आज न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है और शीतलहर होगी. जयपुर में आज न्यूनतम तापमान 12 जबकि अधिकतम 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा और आसमान में बादल छाए रहेंगे. हनुमानगढ़ में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम 24 डिग्री सेल्सियस रहेगा. कोटा में न्यूनतम 13 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा.


Rajasthan Police: चार साल पूरे होने पर पुलिस को राजस्थान सरकार से उम्मीदें, भर्ती से लेकर इन मांगों पर लगाई सीएम से गुहार