Rajasthan News: राजस्थान सरकार के पूर्व चिकित्सा मंत्री और केकड़ी विधायक डॉ. रघु शर्मा (Raghu Sharma) ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) को पत्र लिखा है. पत्र के जरिए उन्होंने अजमेर (Ajmer) जिले से गुजरने वाली दो सड़कों को राष्ट्रीय उच्च मार्ग घोषित करने की अपील की है. शर्मा ने बताया कि केकड़ी विधानसभा क्षेत्र से गुजरने वाली सांगानेर (जयपुर)-मालपुरा केकड़ी-शाहपुरा-माण्डल (भीलवाड़ा) सड़क दो राष्ट्रीय उच्च मार्ग (एनएच 11 जयपुर, सांगानेर व एनएच 48 भीलवाड़ा, माण्डल) को जोड़ती है.


MLA रघु शर्मा ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को लिखा पत्र


सड़क की लंबाई लगभग 212 किलोमीटर है. शर्मा ने केकड़ी विधानसभा से गुजर रहे राज्य राजमार्ग संख्या 12 और सांगानेर (जयपुर) - मालपुरा केकड़ी - शाहपुरा - माण्डल (भीलवाड़ा) सड़क को राष्ट्रीय उच्च मार्ग घोषित करने की मांग की. उन्होंने कहा कि सड़क के राष्ट्रीय उच्च मार्ग घोषित होने से जयपुर-भीलवाड़ा जुड़ जाएगा और अंतर्जिला सड़क होने से लगभग 3 जिलों के यातायात को सुगमता प्रदान होगी. आमजन को आवागमन के समय में भी काफी बचत होगी.


दो राज्यों में यातायात होगा आसान और समय की भी बचत


शर्मा ने अजमेर जिले के एनएच 48 पर स्थित नसीराबाद से देवली राष्ट्रीय उच्चमार्ग संख्या 52 तक की सड़क को राष्ट्रीय उच्चमार्ग घोषित करवाने का भी आग्रह नितिन गडकरी से किया है. उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र केकड़ी की नसीराबाद (एनएच 48) से देवली (एनएच 52 ) तक की सड़क दो राष्ट्रीय उच्च मार्गों को जोड़ती है. सड़क की लंबाई लगभग 100 किलोमीटर है. इसे राष्ट्रीय उच्च मार्ग घोषित करने से अजमेर-कोटा जुड़ जाएगा, जो आगे मध्यप्रदेश सीमा तक जुड़ता है. अर्न्तजिला एवं अर्न्तराज्यीय सड़क होने से लगभग 2 राज्यों में यातायात आसान होगा और समय की भी बचत होगी.


Rajasthan: पुरानी पेंशन योजना के फैसले को लेकर राजस्थान सरकार पर संकट? केंद्र ने जताई आपत्ति