Rajasthan Weather News: जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हुई बर्फबारी से मैदानी इलाकों में पारा गिरने लगा है. राजस्थान के विभिन्न जिलों के तापमान में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि आने वाले दिनों में राजस्थान के तापमान में तेजी से गिरावट देखने को मिलेगी. इसके साथ ही मौसम विभाग ने इस साल सामान्य से अधिक ठंडा रहने का अनुमान जताया है. हालांकि की सुबह और शाम के समय लोगों को ठंड का अहसास हो रहा है. दिन में आसमान साफ रहने और धूप निकलने के कारण लोगों को हल्की गर्मी का भी एहसास हो रहा है. 


सबसे ठंड रहा हनुमानगढ़
मौसम विभाग ने बताया कि इस साल दिसंबर महीने में तेज ठंड पड़ने का अनुमान है. पहाड़ो पर हो रही बर्फबारी के कारण आने वाले दिनों ठंड लोगों को देखने को मिलेगा. फिलहाल राजस्थान के विभिन्न जिलों का पारा गिर रहा है. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को राजधानी जयपुर में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 28 डिग्री रहेगा. शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. शुक्रवार को जयपुर का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस था. वहीं अधिकतम तापमान में बदलाव नहीं होगा. जयपुर में अगले कुछ दिनों तक आसमान साफ रहेगा और धूप खिली रहेगी. वहीं हनुमानगढ़ जिले में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा. हनुमानगढ़ में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में लगातार गिरावट होने का अनुमान है. हनुमानगढ़ में शनिवार को तापमान में सबसे कम रहने का अनुमान है. जोधपुर में  न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 31 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं उदयपुर में आज न्यूनतम तापमान 10 और अधिकतम 28 डिग्री सेल्सियस और कोटा में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 28 डिग्री रहने का अनुमान है.


जिलेवार देखें तापमान


फतेहपुर- 6.8
चुरू- 7.0
चित्तौड़- 7.6
सीकर- 8.0
अलवर- 8.2
भीलवाड़ा- 9.2
पिलानी- 9.3
अलवर- 9.4
वनस्थली- 9.5
डबोक- 9.6
जयपुर- 12.5


आसमान रहेगा साफ
मौसम विभाग ने बताया कि दिसंबर महीने में जैसे जैसे पहाड़ों पर बर्फबारी होगी, वैसे वैसे मैदानी इलाकों में ठंड बढेगी. इसके साथ ही विभाग ने कहा कि ठंड़ इस बार रिकॉर्ड तोड़ सकती है. राजस्थान के हनुमानगढ़ जिलों में 15 नवंबर के बाद से ही पारा में गिरावट दर्ज की जा रही है. इसके अलावा जयपुर में आसमान साफ रहेगा. इसके अलावा कोटा में भी आसमान साफ रहेगा और धूप निकलने की संभावना है.


Rajasthan Politics: राजस्थान यूथ कांग्रेस में हुई 'बड़ी फूट', प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश मीणा ने दिया इस्तीफा, जानें- वजह