Rajasthan Weather News: नवंबर का महीना खत्म होने के साथ ही राजस्थान में सर्दी ने जोर पकड़ लिया है. राज्य में पारा लगातार गिरता जा रहा है और ठिठुरन भरी ठंड पड़ रही है. कई जिलों में तो तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक चला गया है. पूरे राज्य में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. रात के तापमान में भी लगातार गिरावट जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी राजस्थान में अगले तीन दिनों तक शीतलहर चल सकती है. राज्य के फतेहपुर और चुरू में पारा काफी नीचे चला गया है. राज्य के कोटा, बूंदी और बारां में भी तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास है. मौसम विभाग ने अगले एक हफ्ते तक राज्य में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है. बात दें कि पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का असर राजस्थान समेत पूरे उत्तर भारत में देखा जा रहा है. इसकी वजह से सर्द हवाएं चल रही हैं और तापमान में गिरावट आ रही है. दिसंबर में सर्दी और तेज होने की संभावना है.


किस जिले में कितना रहेगा आज तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के अजमेर में आज न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 29 डिग्री सेल्सियस रहेगा. अजमेर में आसमान साफ रहेगा. वहीं अलवर में भी तापमान इतना ही रहने का अनुमान है. बारां में आज न्यूनतम तापमान 16.5 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 28.1 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बारां में आज आमतौर पर आसमान साफ रहेगा. बाड़मेर में आज न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 31 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. माउंट आबू में आज न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम 23 डिग्री सेल्सियस रहेगा. उदयपुर में आज न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.


राजधानी जयपुर में आज न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. जयपुर में आज आमतौर पर आसमान साफ रहेगा. जोधपुर में आज न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम 29 डिग्री सेल्सियस रहेगा. चुरू में आज न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बूंदी में आज न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 28 डिग्री सेल्सियस रहेगा. हनुमानगढ़ में आज न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. कोटा में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.


Rajasthan: गहलोत ने सीएम की कुर्सी नहीं छोड़ी तो पायलट के सामने क्या होंगे विकल्प, इन 5 प्वाइंट से समझिए सियासी समीकरण