Jalore Weather News: राजस्थान में लगातार भीषण गर्मी का कहर जारी है. तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में जालौर में भी गर्मी के तेवर तीखे होते जा रहे हैं. रविवार (19 मई) को इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा. वहीं सोमवार को भी भीषण गर्मी का दौर जारी रहा. रविवार को तापमान 46.5 डिग्री दर्ज किया गया. इससे पहले पिछले दो दिनों में दिन का तापमन 46.2 डिग्री दर्ज किया गया. 


वहीं सोमवार को भी तापमान करीब 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शहर में तेज गर्मी की वजह से दोहपर में लोग घरों में दुबके रहे और बाजार सुनसान रही. जबकि शाम ढलने के साथ आजालौरसमान में बादलों की आवाजाही से गर्मी से थोड़ी राहत जरुर मिली, लेकिन उसके बावजूद शाम को भी गर्म हवाओं के थपेड़ों ने बेहाल किया. इधर शनिवार की रात को तापमान 31.8 डिग्री दर्ज किया गया. जबकि शुक्रवार रात का तापमान 30.8 डिग्री था.


बारां में दर्ज किया सर्वाधिक पारा 
जालौर प्रदेश का चौथा सबसे गर्म शहर रहा. सर्वाधिक तापमान 46.7 डिग्री गंगानगर और बारां में दर्ज किया गया. वहीं जालौर और धौलपुर में 46.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. कृषि मौसम विशेषज्ञ आनंद कुमार शर्मा के अनुसार मौसम में आंशिक बदलाव संभव है, लेकिन उसके बावजूद भी हीट वेब का असर जारी रहने का अनुमान है. ऐसे में आगामी दिनों में भी गर्मी से राहत संभव नजर नहीं आ रही.


जालौर में सोमवार को भी भंयकर गर्मी का दौर जारी रहा. सुबह से ही सूरज की किरणें लोगों को चुभने लगी. इन दिनों भंयकर गर्मी से लोगों का हाल बेहाल हो गया है. दोपहर बाद आसमान में बादल छा जाने से लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली. दोपहर बाद हवा का दौर भी जारी रहा. वहीं जिला कलेक्टर पूजा पार्थ की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई. जिसमें उन्होंने जिले में गर्मी को देखते हुए मनरेगा कार्यस्थलों पर मजदूरों के लिए उचित छाया, पेयजल और चिकित्सा व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के संबंध में निर्देश दिए. 


इसके साथ ही सुचारू पेयजल और विद्युत आपूर्ति को लेकर विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया. बैठक में जिला कलेक्टर पूजा पार्थ ने अस्पतालों में हीट वेब को लेकर प्रबंधन और बॉयोमेडिकल वेस्ट के नियमानुसार शत-प्रतिशत निस्तारण करने के निर्देश दिए. उन्होंने मौसम विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के आधार पर जिले में 24 मई तक सीवियर हीट वेब की संभावनाओं को देखते हुए मेडिकल विभाग सहित अन्य विभागों को आवश्यक प्रबंधन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.


बैठक में इन विषयों पर भी हुई चर्चा
बैठक में जिला कलेक्टर ने आवारा पशुओं की धरपकड़ करने के साथ ही मानसून पूर्व नालों और सीवरेज की साफ-सफाई करवाने के लिए नगर परिषद जालौर के अधिकारियों को निर्देशित किया. उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को ओवरलोड वाहनों के खिलाफ नियमानुसार चालान कार्रवाई किये जाने की बात कही. जिला कलेक्टर ने जिला परिषद, शिक्षा, सहकारिता, वन, सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग, श्रम कल्याण और सार्वजनिक निर्माण विभाग सहित विभिन्न विभागों की विस्तार से समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.


बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवचरण मीणा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी चिदंबरा परमार, डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता पी.एस.राठौड़, सार्वजनिक निर्माण विभाग के एसई चतुर्भज खुरवाल, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता आर.सी.मीना, सीएमएचओ डॉ. रमाशंकर भारती, पीएमओ डॉ. पूनम टांक, जिला रसद अधिकारी आलोक जेरवार, महिला और बाल विकास विभाग के उप निदेशक अशोक विश्नोई सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे. 


(हीरालाल भाटी की रिपोर्ट)




उदयपुर की बेटी को विज्ञान में मिले 99%, पिता की तरह न्याय के क्षेत्र में जाने का है सपना