Rajasthan Weather Report Today 08 September 2022: राजस्थान (Rajasthan) के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश का दौर जारी है. मौसम केंद्र जयपुर (Mausam Kendra jaipur) ने गुरुवार को भी पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर और भरतपुर संभागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना जताई है. वहीं पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को भी मौसम इसी तरह का रहेगा. वहीं शनिवार से प्रदेश में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी.

मौसम विभाग ने शनिवार को जयपुर, अजमेर, भरतपुर, कोटा और उदयपुर संभागों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. इसके अलावा जोधपुर संभाग में भी कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने शनिवार के लिए बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर में येलो अलर्ट जारी किया है. इससे पहले बुधवार को भी पूर्वी राजस्थान में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई, वहीं बाकी जगहों पर मौसम शुष्क रहा. दूसरी तरफ राज्य के अधिकतर शहरों में वायु प्रदूषण सूचकांक 'अच्छा से मध्यम' श्रेणी में है.

आइये जानते हैं कि गुरुवार को राजस्थान के प्रमुख जिलों में मौसम कैसा रहेगा?

जयपुर मौसमजयपुर में गुरुवार को अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 64 दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें- Rajasthan News: अशोक गहलोत ने एक बार फिर की राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की पैरवी, कही ये बड़ी बात

जोधपुर मौसमजोधपुर में अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 131 दर्ज किया गया है.

उदयपुर मौसमउदयपुर में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 77 है और 'संतोषजनक' श्रेणी में है.

कोटा मौसमकोटा में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 73 है.

ये भी पढ़ें- Lumpy Virus Infection: राजस्थान से लेकर हिमाचल तक गायों पर लंपी वायरस का कहर, 50 हजार से अधिक पशुओं की ली है जान