Rajasthan Weather and Pollution Report Today: राजस्थान (Rajasthan) में बुधवार के कई जगहों पर तेज आंधी के साथ बारिश हुई. साथ ही ओले भी गिरने की सूचना है. इसकी वजह भीषण गर्मी से लोगों को थोड़ी राहत मिली. मौसम केंद्र जयपुर (Mausam Kendra Jaipur) के मुताबिक बीकानेर, जैसलमेर, चूरू, नागौर और जोधपुर में इसका असर देखने को मिला. मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर-पश्चिमी राजस्थान और आसपास के क्षेत्रों में ऊपर एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र बना हुआ है. इसकी वजह से राज्य के मौसम में बदलाव आया है.


वहीं मौसम विभाग ने 15 अप्रैल से एक बार फिर गर्मी के बढ़ने की संभावना जताई है. साथ ही तापमान में भी दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी. ऐसे में लू चलने की प्रबल संभावना है, जिसे देखते हुए चेतावनी जारी की गई है. इसके अलावा राज्य के अधिकतर शहरों में वायु प्रदूषण सूचकांक मध्यम श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि गुरुवार को राजस्थान के बड़े जिलों में मौसम कैसा रहेगा?


जयपुर


जयपुर में गुरुवार को अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'खराब' श्रेणी में 208 दर्ज किया गया है.



जोधपुर


जोधपुर में अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'खराब' श्रेणी में 205 दर्ज किया गया है.


उदयपुर


उदयपुर में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी मौसम साफ रहेगा. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 152 है और 'मध्यम' श्रेणी में है.


कोटा


कोटा में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आसमान साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 181 है.


बाड़मेर


बाड़मेर में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 170 है.


ये भी पढ़ें-


Rajasthan Politics: राजस्थान में करौली दंगे और ईआरसीपी को लेकर सियासी पारा तेज, भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने


PNG Price Hike: आम आदमी पर महंगाई का वार जारी, 15 दिन में दूसरी बार बढ़े PNG के दाम, जानिए दिल्ली सहित आपके शहर में अब कितनी चुकानी होगी कीमत