Rajasthan Weather Report Today 26 August 2022: राजस्थान (Rajasthan) में अब भारी बारिश से राहत मिलने जा रही है. मौसम केंद्र जयपुर (Mausam Kendra jaipur) के  अनुसार राज्य में अगले दो सप्ताह के दौरान मानसून के कमजोर पड़ने से औसत से कम बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 4 से 5 दिन के बीच राज्य में भारी बारिश की संभावना नहीं है. केवल छुटपुट स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.


मौसम केंद्र के मुताबिक अगले दो सप्ताह में पश्चिमी राजस्थान में सामान्य से कम बारिश होगी. वहीं पूर्वी राजस्थान में पहले सप्ताह सामान्य बारिश, जबकि दूसरे सप्ताह में सामान्य से कम बारिश होने के संभावना है. इस बीच मौसम विभाग ने शुक्रवार को भरतपुर, जयपुर, कोटा और जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. फिलहाल इसे लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है.



गुरुवार को राज्य के ज्यादातर जिलों में नहीं हुई बारिश


इससे पहले मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बारिश नहीं हुई. इस दौरान बादल छाए रहे और कुछ ही स्थानों पर हल्की बारिश हुई. बाड़मेर में 13.7, श्रीगंगानगर में 8.4 और बारां में 3.5 मिमी बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा जयपुर और जैसलमेर में हल्की बारिश हुई. दूसरी तरफ राज्य के अधिकतर शहरों में वायु प्रदूषण सूचकांक 'अच्छा से मध्यम' श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि शुक्रवार को राजस्थान के प्रमुख जिलों में मौसम कैसा रहेगा?


जयपुर मौसम
जयपुर में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 106 दर्ज किया गया है.


ये भी पढ़ें- Rajasthan Flood: कोटा में बाढ़ पीड़ितों से मिले CM गहलोत, कहा- नुकसान का उचित मुआवजा मिलेगा


जोधपुर मौसम
जोधपुर में अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश के आसार हैं. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 100 दर्ज किया गया है.



उदयपुर मौसम
उदयपुर में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 116 है और 'मध्यम' श्रेणी में है.


कोटा मौसम
कोटा में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बादल छाए रहेंगे और धुंध छाने के आसार हैं. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 76 है.


ये भी पढ़ें- Rajasthan News: राजस्थान में बेटियों के लिए सरकार ने शुरू की ये खास योजना, हर साल हजारों लड़कियों को मिलेगा लाभ