Rajasthan Weather Report Today 25 August 2022: राजस्थान (Rajasthan) में बारिश का दौर गुरुवार को भी जारी रहने वाला है. मौसम केंद्र जयपुर (Mausam Kendra jaipur) के मुताबिक गुरुवार को प्रदेश के अजमेर, भरतपुर, जयपुर, कोटा और उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं बारिश की संभावना है, इसके अलावा बीकानेर और जोधपुर में भी कहीं-कहीं बारिश के आसार हैं. इस बीच मौसम विभाग ने आने वाले कुछ घंटों में जयपुर, सवाई माधोपुर, बारां, झालावाड़, जैसलमेर, बाड़मेर, जालौर, सिरोही जिलों और आस-पास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर रुक-रुक कर हल्की बारिश या बूंदा-बांदी की संभावना जताई है.

वहीं मौसम विभाग ने जैसलमेर, बाड़मेर, सिरोही और प्रतापगढ़ में येलो अलर्ट, जबकि जालौर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस बीच मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी राजस्थान में गुरुवार से बारिश की गतिविधियों में कमी दर्ज होने का अनुमान है. इससे पहले मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को सुबह 08.30 बजे तक पिछले 24 घंटों के दौरान जालोर के भीनमाल में अधिकतम 143 मिमी बारिश हुई. सिरोही के डेलदार में 120 मिमी बारिश दर्ज की गई. बुधवार सुबह से शाम साढ़े पांच बजे तक जालोर में 23.5 मिमी बारिश दर्ज की गई.

इन जिलों में बारिश से हालात हो गए हैं खराब

इस बीच राजस्थान में बाढ़ के कारण हालात बिगड़ गए हैं. सेना, एनडीआरएफ सहित प्रशासन की दूसरी टीमें लोगों को बचाने में जुटी हुईं हैं. हजारों लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है. जलभराव वाले इलाकों से लोगों को लगातार निकाला जा रहा है. कोटा, उदयपुर, भरतपुर संभाग के जिलों में हालात ज्यादा खराब हैं. दूसरी तरफ राज्य के अधिकतर शहरों में वायु प्रदूषण सूचकांक 'अच्छा से संतोषजनक' श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि गुरुवार को राजस्थान के प्रमुख जिलों में मौसम कैसा रहेगा?

जयपुर मौसमजयपुर में गुरुवार को अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश के आसार हैं. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 87 दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें- Rajasthan News: कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर बोले CM गहलोत- राहुल गांधी को मनाने का आखिरी क्षण तक करेंगे प्रयास

जोधपुर मौसमजोधपुर में अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बादल छाए रहेंगे और आंधी के साथ बारिश की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 91 दर्ज किया गया है.

उदयपुर मौसमउदयपुर में अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 62 है और 'संतोषनजक' श्रेणी में है.

कोटा मौसमकोटा में अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बादल छाए रहेंगे और यहां भी हल्की बारिश के आसार हैं. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 53 है.

ये भी पढ़ें- Jodhpur News: जोधपुर रेल प्रशासन ने रामदेवरा मेले में आने वाले जातरुओं के लिए किए खास इंतजाम, मिलेंगी ये विशेष सुविधाएं