Rajasthan Weather Report Today 19 August 2022: गुरुवार को बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) और बांग्लादेश (Bangladesh) के तट पर एक और नया गहरा कम दबाव का क्षेत्र बन गया है. इसके आगामी 24 घंटों में और तीव्र होकर गहरा अवसाद में परिवर्तित होने और अगले 2-3 दिनों में उड़ीसा, झारखंड से होकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश की दिशा में आगे बढ़ने की प्रबल संभावना है. ऐसे में मौसम केंद्र जयपुर (Mausam Kendra Jaipur) के अनुसार पश्चिमी राजस्थान (West Rajasthan) में अगले 3 दिन केवल छुटपुट हल्की बारिश होने और अधिकतर भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार जोधपुर, बीकानेर संभाग के जिलों में नए कम दबाव से 21 और 22 अगस्त से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी. साथ ही 22 और 23 अगस्त को भारी बारिश का तंत्र पुनः सक्रिय होगा. पूर्वी राजस्थान के कोटा, भरतपुर संभाग के जिलों में 20 अगस्त रात्रि से ही बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी. 21-22 अगस्त को कोटा, उदयपुर, जयपुर, भरतपुर और अजमेर संभाग के अधिकतर भागों में बारिश और कहीं-कहीं भारी से लेकर अति भारी बारिश होने की संभावना है.
जानिए आज कहा-कहां हो सकती है बारिश
इस बीच मौसम विभाग ने आने वाले कुछ घंटों में जैसलमेर (पश्चिम), बाड़मेर जिलों और आस-पास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. मौसम विभाग ने शुक्रवार को अजमेर, भरतपुर, जयपुर, कोटा, उदयपुर के साथ-साथ बीकनेर और जोधपुर के संभागों में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है. हालांकि, कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है. इससे पहले गुरुवार को भी पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में बारिश का दौर जारी रहा.
किसानों को दी गई ये सलाह
इस बीच बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, जयपुर और उदयपुर संभाग के जिलों के किसानों के लिए यह सलाह दी गई है कि आगामी दो-तीन दिन आसमान खुला रहने और बारिश में कमी रहने से फसलों में कीटनाशक या दूसरे रसायन का छिड़काव करने के लिए समय अनुकूल है. दूसरी तरफ राज्य के अधिकतर शहरों में वायु प्रदूषण सूचकांक 'अच्छा से संतोषजनक' श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि बुधवार को राजस्थान के प्रमुख जिलों में मौसम कैसा रहेगा?
जयपुर मौसमजयपुर में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश या बूंदा-बांदी हो सकती है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 56 दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें- Jodhpur News: गजेंद्र सिंह शेखावत का CM गहलोत पर हमला, कहा- टीचर को जिंदा जलाना मुख्यमंत्री के लिए महज एक मामला
जोधपुर मौसमजोधपुर में अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश या बूंदा-बांदी के आसार हैं. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 50 दर्ज किया गया है.
उदयपुर मौसमउदयपुर में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश या बूंदा-बांदी का अनुमान है. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 73 है और 'संतोषजनक' श्रेणी में है.
कोटा मौसमकोटा में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश या बूंदा-बांदी की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 53 है.
ये भी पढ़ें- Udaipur News: उदयपुर में 5 दिन में आए रिकॉर्ड तोड़ पर्यटक, हुआ 100 करोड़ का कारोबार