Rajasthan Weather Forecast: राजस्थान में मौसम (Weather) का मिजाज अब बदलने लगा है. यहां आंधी और  तेज बारिश का क्रम अब थमने वाला है. वहीं, तापमान में भी 3-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि की संभावना है. कई स्थानों पर तापमान (Temperature) एकबार फिर 40 डिग्री के पार जाने के आसार हैं. आईएमडी (IMD) के मुताबिक हालांकि कुछ स्थानों पर मंगलवार को भी हल्के बादल घिरे रहेंगे जिससे धूप की तपिश से कुछ राहत मिल सकती है.


आईएमडी के मुताबिक राजधानी जयपुर, श्रीगंगानगर, चुरु, बीकानेर, कोटा में हल्के बादल घिरे रहेंगे. बीकानेर और कोटा को छोड़कर सभी जिलों में दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री से नीचे रहेगा. वहीं उदयपुर,जोधपुर और जैसलमेर में आसमान साफ रहेगा. हालांकि अधिकतम तापमान  37 से 40 डिग्री के बीच रहने के आसार है. 


रविवार को इन स्थानों पर हुई थी बारिश
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले कुछ दिनों में फिर से हीटवेव जोर पकड़ सकता है और मानसून के दस्तक देने में देरी हो सकती है. राजस्थान में रविवार को बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया गया था. अजमेर, अलवर, दौसा, जयपुर, झुंझनूं, करौली, और टोक समेत कई स्थानों पर गरज के साथ बारिश दर्ज की गई थी. 


44 डिग्री तक पहुंच सकता है इस सप्ताह तापमान
वहीं, प्रमुख शहरों के आज के तापमान की बात करें तो पिंक सिटी जयपुर में दिन का तापमान 27 से 39 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. श्रीगंगानगर में न्यूनतम 26 और अधिकतम 38 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने के आसार हैं. चुरु में दिन का तापमान 26 से 38 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 26 से 38 डिग्री के बीच रहेगा. बीकानेर में न्यूनतम तापमान 27 और अधिकतम 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जाएगा. बीकानेर में इस सप्ताह तापमान 44 डिग्री तक पहुंच सकता है. जैसलमेर में भी इस सप्ताह अधिकतम तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी. मंगलवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं. झीलों के शहर उदयपुर में तापमान 25 से 37 डिग्री सेल्सियस और कोटा में 27 से 41 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं.


ये भी पढ़ें- Bharatpur: फीडर इंचार्ज ने ग्रामीणों ठगा, पैसे लिए पर नहीं जमा किया बिजली बिल, मंत्री की शिकायत के बाद सस्पेंड