Rajasthan Weather: राजस्थान(Rajasthan) में इस साल गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. प्रदेश के कई शहरों में पारा 49 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है.  ब्यावर(Beawar) शहर में तेज गर्मी के कारण एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया. बताया गया कि गर्मी से ब्रेन हेमरेज (Brain Hemorrhage) होने के कारण युवक के मुंह और नाक से खून बहने लगा और उसकी मौत हो गई. पुलिस ने जिला अस्पताल में मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजन को सौंप दिया गया. मेडिकल टीम ने विसरा व अन्य सेंपल जांच के लिए एफएसएल टीम को भेजा गया है.


पुलिस ने चीरघर में रखवाया शव


ब्यावर के साकेत नगर हाउसिंग बोर्ड चौराहा के निकट एक युवक का शव मिला. इत्तला पाकर शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक की शिनाख्त प्रताप कॉलोनी निवासी दीपक गुर्जर के रूप में हुई है. मृतक के मुंह और नाक से खून निकल रहा था. माना गया कि तेज गर्मी के दौरान तबीयत बिगड़ने और समय पर पानी नहीं मिलने से युवक की सांसें थम गई. पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए राजकीय अमृतकौर अस्पताल भेजवाया. यहां मेडिकल टीम ने मृतक का पोस्टमार्टम कर विसरा व अन्य सेंपल जांच के लिए एफएसएल टीम को भेजा गया हैं. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया.


धूप में रखें ये सावधानियां


राजकीय जिला अस्पताल के डॉक्टर श्याम सुंदर सोनी ने बताया कि इन दिनों तापमान बढ़ता जा रहा है. तेज गर्मी के कारण लोग बीमार हो रहे हैं. गर्मी से बचाव के लिए लोगों को सावधानियां रखनी चाहिए. अनावश्यक धूप में घर से बाहर न निकलें. यदि बाहर जाना हो तो खुद को कपड़े से अच्छी तरह ढ़क कर ही निकलें. बाहर निकलने से पहले खूब पानी पीएं. गर्मी के दिनों में रोजाना नींबू शिकंजी का सेवन करें. बीपी शुगर के मरीज धूप में बाहर न निकलें. अस्वस्थ महसूस करने पर तुरंत चिकित्सक से परामर्श लें.