Rajasthan Weather Updates: राजस्थान से मौसम को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. राज्य के अधिकांश भागों में अगले कुछ दिन मौसम शुष्क रहने और गर्मी बढ़ने की संभावना है. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में शुक्रवार से आगामी 4-5 दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है. आज केवल कोटा-उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं बादल गरजने के साथ हल्की बारिश हो सकती है.
इस संभाग में कहर बरपाएगी गर्मी
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग में 8 से 10 जून को अधिकतम तापमान 45-46 डिग्री सेल्सियस दर्ज होने व कहीं-कहीं लू चलने की संभावना है. इसी तरह बीकानेर संभाग व आसपास के इलाकों में 8 से 10 जून के दौरान 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी हवाएं चल सकती हैं.
कहीं-कहीं पर बादल गरजने के साथ हल्की वर्षा हुई
शुक्रवार सुबह तक के चौबीस घंटे में राज्य में कहीं-कहीं पर बादल गरजने के साथ हल्की वर्षा हुई. सर्वाधिक वर्षा उनियारा (टोंक), लाडनूं (नागौर) व छतरगढ़ (बीकानेर) में दर्ज की गई जिसे 10.0 मिलीमीटर मापा गया. इस दौरान सर्वाधिक अधिकतम तापमान जैसलमेर में 41.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
बता दें कि इस साल मानसून जल्दी आने की वजह से उत्तर भारत में ज्यादातर हिस्सों में भीषण गर्मी का प्रकोप हर साल की तुलना में थोड़ा कम है. बीच-बीच में लोगों को राहत मिल रही है.
इसे भी पढ़ें: सिरोही सड़क घोटाला: BJP नेता पर निजी फार्म हाउस तक सड़क बनाने का आरोप, जांच की मांग