Eid Al Adha 2025 Unique Bakra: बकरीद का पर्व मनाने के लिए तैयारियां काफी दिन से चल रही हैं. लोग बकरी मंडियों में जाकर अपने-अपने हिसाब से बकरे ले रहे हैं. कोई 8 हजार का बकरा खरीद रहा है तो कोई 50 हजार रुपये का. राजस्थान के अजमेर में एक ऐसा खास बकरा आया है, जो सबका ध्यान खींच रहा है. 

अजमेरा नस्ल का यह बकरा 120 किलो का है, जिसकी कीमत मालिक ने पूरे 2 लाख रुपये रखी है. यह बकरा 42 इंच लंबा है. बकरा मालिक ने बताया है कि यह बकरा 'बकरी गांव' से आता है. जानवर लॉन्ग भी खाता है और पत्ते भी और तमाम तरह की चीजें भी. मालिक का दावा है कि इस बार मार्केट में ऐसा कोई बकरा नहीं आया, जो उसका मुकाबला कर सके.  

हर महीने 10 हजार रुपये आता है खर्चवहीं, अजमेर की इस मंडी में एक और बकरा दिखा. मोहम्मद शोएब नाम के एक व्यक्ति ने अजमेरा नस्ल का एक बकरा खरीदा, जिसकी लंबाई 44 इंच है. यह काजू-बादाम खाता है. इस बकरे पर हर महीने 10 हजार रुपये खर्च किए जाते हैं. इसकी कीमत 80 हजार बताई जा रही थी. मोल-भाव कर आखिरी दाम 50 हजार लगा. 

मोहम्मद शोएब ने बताया कि ऐसे ही कई बकरे मंडी में दिखे हैं. सफेद बकरों की कीमत डेढ़ से दो लाख रुपये तक बताई जा रही है. शोएब ने जो बकरा खरीद, वो इतना लंबा है कि उनके गले तक आता है. अन्य बकरों में लंबे कान वाले कई बकरे हैं, जिनकी डिमांड भी ज्यादा है.

अजमेर बकरा मंडी की खासियतराजस्थान के अजमेर में ब्यावर रोड पर मार्केट है, जहां हफ्ते में दो दिन बकरे बेचे जाते हैं. ये दो दिन व्यापारियों के लिए बेहद अहम होते हैं क्योंकि यहां बकरे करोड़ों रुपये का व्यापार देते हैं. यहां बकरा बेचने के लिए देश के अलग-अलग कोनों से लोग आते हैं. इस मंडी में दो हजार रुपये से लेकर लाखों रुपये के बकरे मिलते हैं.