Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर शहर में 20 दिसंबर को पानी की सप्लाई नहीं होगी. जोधपुर गर्मियों में प्रस्तावित इंदिरा गांधी नहर बंदी को देखते हुए जल भंडारण और फिल्टर प्लांट, पंप हाउस, पाइप लाइनों के रख रखाव और सफाई की वजह से जलापूर्ति व्यवस्था में बदलाव किया गया है. 20 दिसंबर को होने वाली जलापूर्ति 21 दिसंबर को और 21 दिसंबर को होने वाली जलापूर्ति 22 दिसंबर को की जाएगी. उपयुक्त मात्रा में पानी का भंडारण कर पानी की किल्लत से बचा जा सकता है.  हालांकि, इस दौरान पानी की मांग होने पर टैंकरों से पानी की सप्लाई होने की कोई जानकरी नहीं मिली है.


20 दिसंबर को नहीं होगी पानी की सप्लाई
जोधपुर के सुपरीटेंडेंट इंजीनियर जगदीश चन्द्र व्यास ने बताया कि 20 दिसंबर को जोधपुर शहर के सभी फिल्टर हाउस से सभी क्षेत्रों में जलापूर्ति बंद रहेगी. झालामंड और तख्त सागर फिल्टर हाउस से जुड़े क्षेत्र सरस्वती नगरऔर कुडी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड के विभिन्न सेक्टरों और पाल बाईपास, शिल्पग्राम के आस पास क्षेत्रों में 20 दिसंबर को सुबह 10 बजे तक की जाने वाली जलापूर्ति सामान्य रूप से होगी. इन क्षेत्रों में 21 दिसंबर को की जाने वाली जलापूर्ति 22 दिसंबर को और 22 दिसंबर को की जाने वाली जलापूर्ति 23 दिसंबर की जाएगी. वहीं पानी की परेशानी से बचने के लिए घर में पानी स्टोर करके रख लें.


10 दिसंबर को भी बंद थी सप्लाई
इससे पहले भी जोधपुर शहर के कायलाना, चौपासनी और सुरपुरा फिल्टर हाउस से संबंधित सभी क्षेत्रों में 9 दिसंबर को होने वाली जलापूर्ति 10 दिसंबर को और 10 दिसंबर को होने वाली जलापूर्ति 11 दिसंबर को हुई थी. झालामंड और तख्त सागर फिल्टर हाउस से जुड़े क्षेत्र सरस्वती नगर और कुडी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड के विभिन्न सेक्टरों और पाल बाईपास,शिल्पग्राम के आस पास क्षेत्रो में 10 दिसंबर  को की जाने वाली जलापूर्ति 11 दिसंबर को और 11 दिसंबर को की जाने वाली जलापूर्ति 12 दिसंबर को हुई थी. 



ये भी पढ़ें: Year Ender 2023: विधानसभा चुनाव से लेकर सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड तक, सालोभर सुर्खियों में छाया रहा राजस्थान