Rajasthan News: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का हिंडौन दौरा चर्चा में है. जब अशोक गहलोत जयपुर से सड़क मार्ग द्वारा हिंडौन सिटी जा रहे थे, तभी रास्ते में एक खास घटना घटी. उन्होंने सड़क पर एक युवक को बिना हेलमेट के बाइक चलाते देखा. यह देखकर उन्होंने तुरंत अपनी गाड़ी रुकवा दी और उनको टोका. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
आपका हेलमेट कहां है- गहलोत ने युवक से पूछा
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पूर्व सीएम गहलोत अपनी गाड़ी रुकवाकर युवक से पूछ रहे हैं, "आपका हेलमेट कहां है?" उन्होंने युवक को समझाया कि बिना हेलमेट के बाइक चलाना बहुत खतरनाक है. उन्होंने कहा, ''तुम्हें हेलमेट पहनना चाहिए. अगर कहीं दुर्घटना हो गई तो बड़ी चोट लग सकती है. लापरवाही मत करो.''
अशोक गहलोत का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं और गहलोत के इस व्यवहार की तारीफ कर रहे हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि गहलोत एक आम नागरिक की तरह सड़क पर रुककर उस युवक को सुरक्षित चलने की सलाह दे रहे हैं.
जरूरी है सड़क सुरक्षा
अशोक गहलोत ने यह भी कहा कि सड़क सुरक्षा बहुत जरूरी है और हर बाइक सवार को हेलमेट जरूर पहनना चाहिए. गहलोत का यह कदम न सिर्फ उस युवक के लिए बल्कि सभी लोगों के लिए एक सीख है कि सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होना चाहिए. चाहे हम कितनी भी जल्दी में हो, हेलमेट पहनना जरूरी है. अशोक गहलोत की यह सादगी और लोगों की चिंता करने वाला स्वभाव एक बार फिर लोगों के दिलों को छू गया.
ये भी पढ़ें-
सीएम भजनलाल शर्मा और अशोक गहलोत में सियासी जंग जारी, अब कांग्रेस नेता ने चिट्ठी लिख क्या कह दिया?