Rajasthan Latest News: राजस्थान के बीकानेर से एक युवक के साथ मारपीट की घटना सामने आई है. पंचशती से व्यास कॉलोनी गोल सर्किल जाने वाली राेड़ पर एक कैपर गाड़ी में सवार होकर आए युवकों ने दूसरी गाड़ी को दो बार टक्कर मार दी और उसमें सवार युवक को सड़क पर ही डंडों और लाठियों से बेरहमी से पीटा, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
क्या है पूरा मामला?
वीडियो में देखा गया है कि कैसे एक कैपर गाड़ी दूसरी गाड़ी को फिल्मी स्टाइल में टक्कर मार रही है. इस घटना के दौरान वीडियो में देखा गया कि बिजली के पोल भी टूट गए. बाद में एक युवक को सरेआम सड़क पर पटक- पटककर डंडे से पीटा गया. घटना के बाद आस-पास के लोगों ने घायल युवक को पास के अस्पताल पहुंचाया. लेकिन अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि वे लोग कौन थे, जिन्होंने युवक की पिटाई की. लोगों का कहना है कि आपसी रंजिश के चलते यह मारपीट हुई है. इस घटना के बाद लोगों में दहश्त फैल गई है हर जगह डर का माहौल बना हुआ है. देखें घटना का वायरल वीडियो.
बाइक हटाने को लेकर हुआ विवाद
ऐसा ही गुंडागर्दी का मामला पहले भी राजस्थान से सामने आया है, जहां पर राजस्थान पुलिस के एक थानेदार का सीसीटीवी वीडियो वायरल हुआ था. दरअसल, कोटा जिले के कैथूनीपोल इलाके में कुछ समय पहले एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां थानाधिकारी पुष्पेंद्र बंसीवाल पर एक दुकानदार से मारपीट करने का आरोप लगा था.
बता दें कि यह पूरा विवाद सड़क पर खड़ी एक बाइक को हटाने को लेकर हुआ था, जिसका वीडियो सोशल वीडियो पर भी वायरल हुआ था. वीडियो सामने आने के बाद लोग पुलिस पर गंभीर सवाल उठाने लगे थे.