Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर के मथुरा गेट थाने के दो पुलिसकर्मियों ने दो नाबालिग बच्चों की पिटाई सिर्फ इसलिए कर दी, क्योंकि वे उनकी गाड़ी के सामने से नहीं हटे. इसमें से एक बच्चे की हालत अभी गंभीर है. बच्चे का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है, जिसके पेट में चोट आई है. आज बच्चे की मां एसपी ऑफिस पहुंची और उसने एसपी से दोनों पुलिसकर्मियों की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की.
14 साल का सागर 10वीं क्लास में पढ़ता है
बच्चे की मां सावित्री ने एसपी श्याम सिंह से शिकायत करते हुए बताया कि उसका बेटा 14 साल का सागर सैनी जो कि 10वीं क्लास में पढ़ता है. कल वह क्रिकेट खेलने के लिए कंपनी बाग ग्राउंड में गया था. शाम करीब 5 बजे वह क्रिकेट खेलकर लौट रहा था. सागर के साथ उसका दोस्त राहुल सैनी भी था. दोनों बच्चे आरबीएम अस्पताल के पास रोड क्रॉस करने के लिए खड़े थे, तभी पीछे से एक लाल रंग की गाड़ी आई और उसने दोनों बच्चों को हटाने के लिए हॉर्न बजाया. दोनों बच्चों ने हॉर्न नहीं सुना, जिस पर दोनों पुलिसकर्मियों ने बच्चों की बुरी तरह लात घूंसों से पिटाई कर दी.
घटना देख मौके पर इकट्ठा हो गए लोग
दोनों पुलिसकर्मी मारपीट कर वहां से चले गए. जाते-जाते वे बच्चों से कह गए कि हम थाना मथुरा गेट के कांस्टेबल हैं, कोई परेशानी हो तो वही आ जाना. इस घटना को देख मौके पर लोग भी इकट्ठा हो गए. बच्चे अपने घर चले गए. घर जाने के बाद सागर की अचानक तबीयत खराब हो गई. इसके बाद सागर के परिजन उसे आरबीएम अस्पताल लेकर पहुंचे, तब सागर को कुछ आराम हुआ, तो उसकी मां उसे घर ले आई, लेकिन आज सुबह सागर की दोबारा तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद उसे एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है.
सागर की मां एसपी से मिली और उसने बताया कि बच्चों से मारपीट करने वाला एक मथुरा गेट थाने का कांस्टेबल है, जिसका नाम सतीश शर्मा है और दूसरे कांस्टेबल का पता नहीं है. सागर ने अपनी मां को बताया कि जिस कार में पुलिसकर्मी बैठे थे, उसमें कुछ कैदी भी थे, जिन्हें हथकड़ियां लगी हुई थीं.
ये भी पढ़ें-