Rajasthan Vaccination News: दुनिया भर में एक बार फिर कोविड-19 का संक्रमण तेजी से फैल रहा है ऐसे में राजस्थान(Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत(Ashok Gehlot) ने भी चिंता जताते हुए कोविड-19 पालन को लेकर बैठक की है. ऐसे में नौनिहालों को कोविड-19 के संक्रमण के कवच से सुरक्षित करने की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. राजस्थान में 5 से 12 साल के उम्र के बच्चों को वैक्सीन लगाने की तैयारी शुरू कर दी है. ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया की ओर से इसकी मंजूरी दी जा चुकी है. 5 से 6 साल तक के बच्चों को कोर्बेवैक्स(Corbewax) और 7 से 12 साल तक के बच्चों को भारत बॉयोटेक की को-वैक्सीन(Co-Vaccine) लगाने की मंजूरी दी गई है. ऐसे में राजस्थान में इस उम्र के 1 करोड़ 56 लाख बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. 


कोर्बेवैक्स और को-वैक्सीन को दी मंजूरी


मेडिकल एक्सपर्ट के अनुसार इसके लिए दो वैक्सीन कोर्बेवैक्स और को-वैक्सीन को मंजूरी दी गई है. इस मंजूरी के हिसाब से 5 से 6 साल के बच्चों को कोर्बेवैक्स और 7 से 12 साल के बच्चों को को-वैक्सीन के साथ-साथ कोर्बेवैक्स भी लगाई जा सकेगी. यह दोनों डोज 28 दिन के अंतराल पर लगेगी. सीएम अशोक गहलोत भी अधिकारियों से इसको लेकर चर्चा की है. अभी कोर्बेवैक्स का टीका 12 से 14 साल के बच्चों को लगाया जा रहा है. को-वैक्सीन को भी 24 दिसंबर, 2021 को 12 से 18 साल के बच्चों पर इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दी गई थी. देश में 12 से 14 साल के बच्चों के वैक्सीनेशन की शुरुआत 16 मार्च को हुई थी. इधर, एक्स्पर्ट का दावा है कि कोविड वैक्सीनेशन की बूस्टर डोज लेने वाले 70 फीसदी लोग तीसरी लहर के दौरान संक्रमित नहीं हुए. 6 हजार लोगों पर हुई स्टडी में यह रिजल्ट मिला है.


बूस्टर डोज न लेने वाले 45 फीसदी लोग हुए संक्रमित


कोरोना पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की टास्क फोर्स के को-हेड डॉ. राजीव जयदेवन की लीडरशिप में हुई स्टडी में यह भी सामने आया. कि बूस्टर डोज नहीं लेने वाले 45 फीसदी लोग फिर से संक्रमित हुए हैं. देश में पिछले दो हफ्तों से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. पिछले 24 घंटों में 2683 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 15 हजार 636 है. जबकि कोरोना की पॉजिटिविटी दर 0.55 फीसदी है. आने वाले दिनों में ईद, आखा तीज (अक्षय तृतीया), भगवान परशुराम जयंती, बैशाख बुद्ध पूर्णिमा जैसे पर्व को देखते हुए सावधानी बरतने की जरूरत है.


यह भी पढ़े-


भरतपुर में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, MBBS-MBA में एडमिशन के नाम पर ठगी करने वाले को वृंदावन से किया गिरफ्तार


Rajasthan में अब झूठे मुकदमे दर्ज कराने वालों की खैर नहीं, पुलिस उठाने जा रही ये बड़ा कदम