Rajasthan University News: राजस्थान यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर इन दिनों चर्चा में हैं. उनके खिलाफ छात्र नेता हर दिन आंदोलन कर रहे हैं. उनका ऑफिस भी कई बार घेरा गया. छात्रनेताओं की एक शिकायत रहती है कि वीसी साहब दिखते नहीं. इसी बात को लेकर अब एक छात्रनेता हरफूल चौधरी (Harphool Choudhary) ने एक नायाब तरीका निकाल रखा है. हरफूल ने विवि परिसर में वीसी राजीव जैन (VC Rajeev Jain) के लापता होने के पोस्टर लगा दिए हैं.


इसके साथ ही उन्होंने एक लम्बी रैली निकालने का प्लान भी बना लिया है. वीसी साहब को विवि से बाहर निकल कर सैकड़ों पर छात्र नेता ढूंढेंगे. इसमें बड़ी संख्या में छात्र शामिल होंगे. वहीँ जब इस मसले पर वीसी राजीव जैन संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि मैं विवि से बाहर हूँ. आने के बाद बात करूंगा.


ये हैं इनकी मांगें 


हरफूल चौधरी ने बताया कि आज 12:30 बजे  राजस्थान विश्वविद्यालय परिसर में वीसी को ढूंढा जायेगा. क्योंकि, छात्रों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ छात्रसंग्राम एवं विरोध प्रदर्शन करना पड़ रहा है. जिसमे मुख्य मांगें गर्ल्स छात्रावासों में सेनिट्री नेपकिन मशीन की व्यवस्था, छात्रावासों में कॉमर्शियल वॉशिंग मशीन लगाए जाने, 24X7 सीसीटीवी सर्विलेंस, 24X7कैंटीन, चिकित्सकीय परामर्श व्यवस्था, पुनर्मूल्यांकन के नाम पर छात्रों से विश्वविद्यालय द्वारा वसूली जा रही फीस, सुरक्षा के लिए मुख्य द्वार पर बैरियर लगवाने, कल्चर सोसाइटी समेत ये मांगे वीसी से की जानी है. 


पहले भी चर्चा में रहे हैं हरफूल 


छात्र नेता हरफूल चौधरी पहले भी चर्चा में रहे हैं. उन्होंने विवि परिसर में जमीन में समाधि ले ली थी. अब इस बार इस नायब तरीके के लिए भी हरफूल चर्चा में है. और अब वीसी से इन मांगों को रखने के लिए उन्हें ढूंढा जा रहा है. राजस्थान यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स ग्राउंड में बड़ी संख्या में छात्र जुटेंगे. यहीं से दोपहर में छात्रों का बड़ा काफिला निकलेगा.


यह भी पढ़ें: Rajasthan: IPS बीजू जॉर्ज होंगे जयपुर पुलिस के नए मुखिया, आनंद श्रीवास्तव का इस पद हुआ तबादला