Rajasthan Train Route Change News: राजस्थान के जयपुर रेलवे स्टेशन पर रीडेवलपमेंट काम चल रहा है. इस कारण अगस्त तक यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ेगी. रेलवे ने अगले दो महीने तक कई ट्रेनों के रूट्स बदल दिए हैं. वहीं कुछ ट्रेनों के संचालन समय में विस्तार किया गया है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि प्लेटफार्म नंबर चार और पांच पर एयर कोनकोर्स निर्माण काम के कारण रेल सेवाओं पर असर पड़ रहा है. 


इन ट्रेनों का बदला रूट
गाड़ी संख्या 20497, रामेश्वरम-फिरोजपुर ट्रेन का चार जून से छह अगस्त तक मार्ग परिवर्तित किया गया है. यह परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस होकर संचालित होगी. वहीं फुलेरा स्टेशन पर यह ट्रेन रुकेगी.


गाड़ी संख्या 20498, फिरोजपुर-रामेश्वरम् ट्रेन एक जून से तीन अगस्त तक मार्ग परिवर्तित किया गया है. यह परिवर्तित मार्ग रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी और यह ट्रेन फुलेरा स्टेशन पर ठहराव करेगी.


गाड़ी संख्या 15013, जैसलमेर-काठगोदाम ट्रेन 29 से 30 मई, एक जून से आठ जून तक, 10 जून से सात अगस्त तक परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी. वहीं फुलेरा, नारनौल, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर, रींगस, रेनवाल स्टेशन पर ठहराव करेगी. 


गाड़ी संख्या 15014, काठगोदाम-जैसलमेर 28 मई से 29 मई तक, 31 मई से सात जून तक और 9 जून से छह अगस्त तक परिवर्तित मार्ग रेवाडी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी. वहीं रेनवाल, रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल, फुलेरा स्टेशन पर ठहराव करेगी. 


गाड़ी संख्या 22995, दिल्ली-जोधपुर सुपरफास्ट 29 मई से सात अगस्त तक परिवर्तित मार्ग रेवाडी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी. वहीं नारनौल, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर, रींगस, फुलेरा स्टेशन पर ठहराव करेगी.


रेलवे प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए कोयम्बटूर-भगत की कोठी-कोयम्बटूर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा के संचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है. गाड़ी संख्या 06181/06182, कोयम्बटूर-भगत की कोठी-कोयम्बटूर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 30 मई से 27 जून तक (5 ट्रिप) और भगत की कोठी से 2 जून से 30 जून तक (5 ट्रिप) तक विस्तार किया जा रहा है.



Watch: जालौर में कोल्ड ड्रिंक के पैसे मांगने पर दुकानदार को किया घायल, बेखौफ बदमाश ने की तोड़फोड़