Udaipur News: झीलों की नगरी उदयपुर पूरे विश्व के टूरिस्टस को अपनी ओर आकर्षित करता है. वैसे तो हर मौसम में यहां बड़ी संख्या ने टूरिस्ट लगातार आते रहते हैं, हालांकि ठंडक के मौसम में उदयपुर में टूरिज्म पीक पर होता है. इस मौसम में यहां सबसे अधिक टूरिस्ट आते हैं. टूरिस्ट यहां अक्टूबर माह से ही आना शुरू कर देते हैं. इस सीजन का इंडस्ट्री से जुड़े व्यापारियों को खास इंतजार होता है. इस साल अक्टूबर के पहले हफ्ते से ही उदयपुर में टूरिस्टों का आगमन शुरू हो गया है. हाल फिलहाल में अगर आप भी कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो सर्दियों में उदयपुर आपके लिए सबसे खास हो सकती है. इस दौरान आप को यहां वश्व प्रसिद्ध बड़े मेले देखने को मिलेंगे. 


उदयपुर में वैसे तो हर जगह खास हैं, जहां टूरिस्ट जाते भी हैं और अपना क्वालिटि टाइम स्पेंड करते हैं और यहां की विरासत और प्रकृति को निहारते हैं. इनमें से सिटी पैलेस, सज्जनगढ़, सहेलियों की बाड़ी, झीलें सहित कई जगहें है, लेकिन सर्दियों में भी कुछ खास जगहें हैं. अगर आप यहां आकर कैंपिंग करते हुए जंगल के बीच रात गुजारना चाहते हैं तो सबसे बेस्ट हैं वन विभाग का बाघदड़ा नेचर पार्क. यहां आपको प्राकृति की खूबसूरती निहारने का मौका मिलेगा साथ ही तालाब में बड़ी संख्या में मगरमच्छ दिखाई देंगे. इस दौरान आप जंगल में ट्रैकिंग भी कर सकते हैं.बाघदड़ा नेचर पार्क में टेंट लगे हुए हैं जो आपको प्राकृति के बीच एक शानदार होटल का एहसास कराएंगे. यहां अप मनचाहा डिनर कर सकते हैं.


ऑर्किड फूल टूरिस्ट के करते हैं आकर्षित
इसके अलावा फुलवारी की नाल जहां ऑर्किड फूल देख सकते हैं, ये फूल सिर्फ इन्हीं जंगलों में पाए जाते हैं. यहां भी टूरिस्ट ट्रैकिंग का लुत्फ ले सकते हैं. इसी के पास जयसमंद झील है जो एशिया की दूसरी सबसे बड़ी मीठे पानी की झील है. अगर आप जंगल की सफारी करना चाहते हैं, तो कुंभलगढ़ की सफारी हाल ही में बारिश के बाद शुरू हुई है. यहां पैंथर, भालू सहित अन्य वन्यजीव देखने को मिल सकते हैं. साथ ही विशाल कुंभलगढ़ किला भी देख सकते हैं. यह उदयपुर से 80 किलोमीटर की दूरी पर है. 


कुंभलगढ़ का फेस्टिवल क्यों है खास?
राजस्थान की कला और संस्कृति एक जगह देखना हो तो कुंभलगढ़ फेस्टिवल सबसे बेस्ट जगह है. कुंभलगढ़ किले में यह फेस्टिवल 1,2 और 3 नवंबर को होगा. यहां दोपहर और शाम को दोनों समय अलग -अलग कार्यक्रम होते हैं, जिन्हें देखने के लिए देश और विदेश से पर्यटक आते हैं. इसके अलावा एक और मेला आयोजित होने वाला है, वह है ट्राइबल फेस्टिवल जो 15 अक्टूबर को होगा. इसमें ट्राइबल की कला और संस्कृति झलक दिखेगी. उदयपुर पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि विंटर सीजन उदयपुर का सबसे अच्छा सीजन होता है, क्योंकि यहां बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं. इस बार भी कुंभलगढ़ और ट्राइबल फेस्टिवल पर्यटक देख पाएंगे. इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.


ये भी पढ़ें: Rajasthan Politics: चुनाव से पहले सीएम अशोक गहलोत का बड़ा ऐलान, सुजानगढ़, मालपुरा और कुचामन बनेंगे 3 नए जिले