Rajasthan Udaipur Nehru Garden: झीलों की नगरी उदयपुर अपनी खूबसूरती के लिए दुनिया में प्रसिद्ध है. यहां की झील, पहाड़ और अन्य खूबसूरत ऐतिहासिक धरोहर देखने के लिए हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक आते हैं. इन सभी में खास है शहर के बीच 4.5 एकड़ का एक गार्डन जो चारो तरफ झील के पानी से घिरा हुआ है. इस गार्डन के रेनोवेशन का काम लगभग पूरा हो गया है और अब कुछ बचे काम पूरे होते ही इसे पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा. सालों से बंद पड़े इस गार्डन में पर्यटकों को कुछ खास मिलने वाला है.


उदयपुर शहर के बीच में फतहसागर झील है और इस झील के बीच में यह आइलैंड स्थिति है. इसका नाम नेहरू गार्डन है. इसे पंडित जवाहर लाल नेहरू की याद में बनाया गया था, लेकिन पिछले कुछ सालों से यह रेनोवेसन न होने की वजह से खंडहर हो गया था. अब उदयपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी ने करोड़ों रुपये का काम करवा कर इसे पूरी तरह तैयार कर दिया है. अब इसे जुलाई तक पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा और पर्यटकों को यहां बहुत कुछ खास दिखेगा. 

 

रेनोवेशन में लगे करी 7 करोड़ रुपये 
कुछ सालों पहले फतहसागर झील का जल स्तर बढ़ाया गया था. इस वजह से नेहरू गार्डन में पानी घुस गया था, जिससे गार्डन और भवन सब खराब हो गया था. इसके बाद उसका रिनोवेशन नहीं हुआ जिस वजह से गार्डन की स्थिति खराब हो गई. इसके बाद धीरे-धीरेऔपर्यटकों की आवाजाही भी बंद गई. कुछ समय पहले उदयपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी ने इसके रेनोवेशन का काम शुरू करवाया था. करीब 7.5 करोड़ रुपये की लागत से इसका कायाकल्प किया गया. 

 

नेहरू गार्डन में अब मखमली घास लगाई गई है. बोट नुमा बनी कैंटीन को संवार दिया गया है. गार्डन में कई तरह के नए प्लांट लगाए गए हैं. बैठने वाली जगहों के नया रूप दिया गया है. साथ ही सुंदर सेल्फी प्वाइंट तैयार किया गया है. इसके अलावा और भी कई काम किए गए हैं.