Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान में लोकसभा चुनाव सपन्न हो चुके हैं, अब राजनीति दलों और जनता को रिजल्ट का इंतजार है. इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने प्रदेश में इस बार कांग्रेस का खाता खुलने का दावा करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है. अशोक गहलोत ने बीजेपी के 400 पार के दावे पर तंज कसते हुए कहा कि इस बार राजस्थान में कांग्रेस डबल डिजिट में सीट जीतेगी. 


वहीं अशोक गहलोत ने मोदी की गारंटी पर हमला बोलते हुए कहा कि 2014 में भी इन्होंने गारंटियां दी थीं. काला धन लेकर आएंगे, 15 लाख रुपये खाते में आ जाएंगे. बाद में ये जुमला बनकर रह गया. यह भी कहा था कि किसानों की आमदनी दोगुनी कर देंगे, हर साल दो करोड़ नौकरी देंगे. इस तरह तो 10 सालों में 20 करोड़ नौकरियां मिल जानी चाहिए थीं, लेकिन एक करोड़ भी मिली क्या? 


गहलोत ने कहा कि और भी कई बातें उन्होंने कही थीं, यह सब बातें भी मोदी की गारंटी थीं. लोकपाल की बात हुई थी, इसके नाम पर दिल्ली में केजरीवाल की सरकार आ गई. इन्हीं सब कारणों से इस बार पब्लिक का मूड कांग्रेस की गारंटियों पर अधिक विश्वास करने का है. इसलिए पूरे देश में 'इंडिया' गठबंधन का माहौल है. इन लोगों ने 400 पारा का नारा देना बंद कर दिया है. यह लोग 250 भी पार कर जाए तो बड़ी बात होगी.


'जनता कब क्या करें किसी को पता नहीं है'
अशोक गहलोत ने कहा कि 'मेरा व्यक्तिगत तौर पर मानना है कि अभी जो देश में स्थिति है. हम कहते हैं कि लोकतंत्र खतरे में है, संविधान की धज्जियां उड़ रही हैं, सीबीआई ईडी के माध्यम से सरकार चलाई जा रही है, दो-दो मुख्यमंत्री जेल में हैं, कांग्रेस के बैंक खाते सीज कर दिए गए हैं. अटल बिहारी वाजपेयी और इंदिरा गांधी भी चुनाव हार गये थे. इसलिए मैं कहता हूं कि जनता कब क्या करें किसी को पता नहीं है?'


वहीं अशोक गहलोत ने कांग्रेस में सीट बंटवारे को लेकर कहा कि कब किसको प्रत्याशी बनना है ये हाईकमान तय करता है. इंदौर और सूरत में कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन वापस लेने पर अशोक गहलोत ने कहा कि यहां बीजेपी 25 साल से जीत रही थी, तब भी ये हथकंडा अपना रहे हैं. कांग्रेस के घोषणापत्र पर बीजेपी की ओर से सवाल उठाए जाने पर पूर्व सीएम ने कहा कि कांग्रेस का घोषणापत्र शानदार है. अगर मंहगाई देश की जनता का मुद्दा है, तो वह कांग्रेस का भी मुद्दा है.



यह भी पढ़ें: अजमेर में एक बार फिर होगी वोटिंग! इस बड़ी गड़बड़ी के चलते चुनाव आयोग ने लिया फैसला