Rajasthan News: झीलों की नगर उदयपुर (Udaipur) अपनी खूबसूरती से देश ही नहीं बल्कि विदेशी पर्यटकों को भी आकर्षित करता रहा है. यहां की झील, पहाड़, जंगल की सुंदरता और यहां की आओ भगत लोगों को खूब पसंद आती है. इसी कारण यहां लगातार पर्यटकों के रिकॉर्ड टूटते जा रहे हैं. ऐसे में उदयपुर ने एक और बड़ा मुकाम हासिल किया है. इस बीच दुनिया के टॉप 10 ट्रेंडिंग शहरों के नाम सामने आए हैं. खास बात यह है कि इसमें भारत के भी एक शहर का नाम आया है, वह भी झीलों की नगरी उदयपुर का है. यह लिस्ट अमेरिकन एक्सप्रेस ट्रैवल्स ने जारी की है. 


उदयपुर टूरिज्म डिपार्टमेंट के अनुसार यह लिस्ट दुनियाभर में जानी मानी अमेरिकन एक्सप्रेस की तरफ से जारी की गई है. बड़ी बात यह है कि इसके लिए 6000 एक्सपर्ट की टीम लगी थी, जिसके फीडबैक के आधार पर यह लिस्ट तैयार की गई है. इसमें यूएस की ऑनलाइन ट्रैवल पोर्टल कंपनी अमेरिकन एक्सप्रेस ट्रैवल्स ने उदयपुर को साल 2024 में घूमने के लिए दुनिया के 10 टॉप ट्रेंडिंग डेस्टिनेशन में शामिल किया है. यह उपलब्धि हासिल करने वाला उदयपुर देश का इकलौता शहर है. पोर्टल ने लिखा कि झीलों और महलों वाले रोमांटिक शहर उदयपुर की भव्यता राजस्थान में सबसे अलग है. इसका सबसे बड़ा आकर्षण सिटी पैलेस है, जिसमें ग्रेनाइट और संगमरमर के गुंबद और बालकनियां हैं, जो परी की कहानियों जैसा दिखता है.

 

उदयपुर खास क्यों है यह भी पोर्टल ने बताया?

पोर्टल ने लिखा कि कई प्रसिद्ध इमारतों के साथ यह शहर आपस में जुड़ी झीलों के बीच स्थित है. 17वीं सदी का जग मंदिर दूर से ऐसा दिखाई देता है मानो पानी पर तैर रहा है. यहां चांदी से लेकर साड़ियां, लकड़ी के फर्नीचर से लेकर क्षेत्र के प्रसिद्ध लघु चित्रों की खरीदारी की जा सकती है. झील के किनारे स्थित रूफटॉप रेस्त्रां लजीज व्यंजनों का मजा दोगुना कर देते हैं. सूर्यास्त के समय झील में नाव की सवारी अलग ही दुनिया का अहसास करवाती है.

 

लिस्ट में ये 10 शहर शामिल 
अमेरिकन एक्सप्रेस ट्रैवल्स कंपनी की ओर से जारी लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया का एडिलेड हिल, तुर्की का बोडरम, जापान का निसेको, इटली का पोर्टो सर्वे, सेंट किट्स और नेवी, मैक्सिको का सैन मिगुएल डी इलेड, अमेरिका का सांता फे सेशल्फ, भारत का उदयपुर, स्विट्जरलैंड के जर्मेत शहर को शामिल किया गया है.