Rajasthan Top 5 News: चुनावी साल में सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) न केवल अलग-अलग जिलों का दौरा कर रहे हैं और जनता को सरकारी योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं. इन दौरों पर वह पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर हमला करने से नहीं चूक रहे. सीएम गहलोत ने पीएम मोदी को एकबार फिर जिद्दी बुलाया है. वह सोमवार को जयपुर में एक कार्यक्रम में शरीक हुए थे जिस दौरान उज्ज्वला योजना (Ujjawala Scheme) के तहत सब्सिडी की राशि गरीब परिवार की महिलाओं के खाते में ट्रांसफर की गई. इसी मौके पर सीएम गहलोत ने पीएम मोदी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि किसी का घमंड नहीं चलता, जनता ही सबकुछ होती है. Read More


उदयपुर (Udaipur) संभाग के चित्तौड़गढ़ जिले में खुलेआम रिश्वत (Bribe) लेने का एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. य़ह रिश्वत एक पुलिस अधिकारी द्वारा ली जा रही है. वाहन चालक के पास लाइसेंस नहीं था. जिसकी एवज में पुलिस अधिकारी ने उससे  200 रुपए मांगे. वीडियो में पुलिस अधिकारी वाहन चालक से 150 रुपये लेता दिख रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) एसपी ने संज्ञान लिया है और अधिकारी को निलंबित कर दिया है. Read More


पश्चिमी राजस्थान की सरहदीय सीमा से जुड़े जैसलमेर जिले के मोहनगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के सांखला गांव में पिछले दिनों एक युवती के अपहरण की घटना हुई थी. अब उस युवती का आरोपी युवक के साथ शादी के फेरे लेते हुए वीडियो सामने आया हैं. वीडियो में आरोपी युवक सुनसान जगह लड़की को गोद में उठाकर जमीन पर घास में आग जलाकर उसके इर्द-गिर्द अग्नि 7 फेरे ले रहा है. वीडियो में एक महिला भी नजर आ रही है. बता दे कि युवती का अपहरण का कारण पहले युवक से सगाई के बाद युवती के परिजनों द्वारा शादी से इंकार करने से नाराज युवक ने युवती का अपहरण किया था. Read More


 उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले की सांसद और मशहूर अभिनेत्री हेमा मालिनी (Hema Malini) एक दिवसीय दौरे पर भरतपुर (Bharatpur) पहुंचीं. हेमा मालिनी ने महिला पहलवानों के धरना-प्रदर्शन को लेकर कहा कि उनका मामला अभी कोर्ट में चल रहा है. महिला पहलवानों के लिए हमारी सरकार अच्छा ही करेगी. बता दें कि देश के कई बड़े पहलवानों ने बीते कुछ महीनों से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. महिला पहलवान बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. Read More


राजस्थान (Rajasthan) में रीट परीक्षा के पेपर लीक (Paper Leak) मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार को ताबड़तोड़ छापेमारियां की हैं. यह छापेमारी जयपुर, बाड़मेर, डूंगरपुर और सांचौर में हुई है. बताया जा रहा है कि यह छापेमारी केवल रीट परीक्षा तक ही सीमित नहीं रहेगी. रीट के अलावा छह दूसरी परीक्षाएं भी ईडी की रेडार पर हैं जिसके पेपर लीक से जुड़े मामले में छापेमारी की जा सकती है. Read More


ये भी पढ़ें


Rajasthan Weather Today: राजस्थान में आंधी-बारिश से मिलेगी राहत, आगे सताएगी प्रचंड गर्मी, जानें- अपने शहर का हाल