Rajasthan Assembly Elections 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने घोषणापत्र में एलान किया कि सरकार बनने पर बजरंग दल पर बैन कराया जाएगा. अब ये मुद्दा कर्नाटक से निकल कर भारत के कई चुनावी राज्यों तक पहुंच गया है. राजस्थान में भी अशोक गहलोत सरकार के मंत्री ने बजरंग दल पर जमकर हमला बोला है. मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, 'साल 1948 में जब महात्मा गांधी को नाथूराम गोडसे ने गोली मारी थी तो तत्कालीन गृहमंत्री सरकार वल्लभभाई पटेल ने उस समय आरएसएस पर बैन लगा दिया था. आज जिस तरह से संघ बजरंद दल में आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को शामिल कर के अपराध करवाती है, मॉब लिंचिंग करवाती है.  धर्म के नाम पर लोगों को के साथ मारपीट करते हैं, हत्या कराने की साजिश करते हैं. इस बात का विरोध कांग्रेस ने किया है.' Read More


वंशवाद की राजनीति पर सीएम गहलोत का बयान
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने किया वंशवाद की राजनीति का बचाव किया है. राजस्थान चुनाव में नेताओं के बच्चों की सक्रियता पर उन्होंने कहा कि राजनीति में भाई- भतीजा सब आओ. इसमें कोई बुराई नहीं है. डॉक्टर का बेटा डॉक्टर बन सकता है तो राजनेता का बेटा राजनीति में क्यों नहीं आ सकता. एक अखबार को दिए इंटरव्यू में  युवाओं की राजनीति में रगड़ाई वाले सवाल पर सीएम गहलोत ने जवाब देते हुए कहा कि इस एक शब्द को लेकर अलग- अलग सोच हो सकती है. वो कहते हैं वो भी स्कूल, कॉलेज और एमएलए का चुनाव हारे. ये भी एक किश्म की रगड़ाई ही है. Read More


जोधपुर में दर्दनाक हादसा


राजस्थान के जोधपुर से एक दर्दनाक हादसे ने सबको  जोधपुर के ग्रामीण क्षेत्र देचू के मांडल में करंट की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत हो गई है. घर के भीतर बने पानी की टंकी में गिरी लड़की को बचाने के दौरान लोहे की सीढ़ी के ऊपर बिजली के तार नंगे थे जिससे करंट सीढ़ी में फैल गया और करंट की चपेट में आने से 8 लोग झुलस गए जिसमें से 3 जख्मी है, 2 की हालत गंभीर है और मौके पर 3 लोगों की मौत हुई है. Read More


सीएम अशोक गहलोत मना रहे 72वां जन्मदिन


राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) का 3 मई को 72वां जन्मदिन है. प्रदेश भर में जन्मदिन को खास तरीके से मनाने के लिए तैयारियां की गई हैं. सीएम गहलोत के गृह जिले जोधपुर में केक बेकरी में इस बार खासतौर से बधाई वाले केक भी बनाए गए हैं. केक बैकरी के मालिक ने बताया कि सीएम गहलोत के जन्मदिन को लेकर हमारे पास कई ऑर्डर आ रहे हैं. कुछ पार्टी के लोगों ने केक के आर्डर दिए हैं, तो कुछ युवाओं ने सीएम गहलोत को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए खासतौर से ऑर्डर देकर केक बनवाए हैं. Read More


राजस्थान में सरकारी सेनेटरी नैपकिन घोटोला


उदयपुर संभाग के बांसवाड़ा जिले में सरकारी सेनेटरी नैपकिन को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ. यहां सरकारी सेनेटरी नैपकिन पर प्राइवेट कंपनियों की छाप लगाकर बाजार में बेचने का मामला सामने आया है. जो बाजार में जाने वाले नैपकिन पुलिस ने जब्त किए, वह भी सामान्य नहीं, बल्कि बड़ी संख्या में करीब 5 लाख निकले. पुलिस ने देर 7 आरोपियों को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ की जा रही है. Read More


यह भी पढ़ें: Rajasthan Politics: राजस्थान में बजरंग दल को बैन करेगी गहलोत सरकार? मंत्री मेघवाल ने दिया बड़ा बयान