Rajasthan Politics: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) बुधवार को बीकानेर जिले के नोखा के जसरासर में किसान सभा में पहुंचे.कार्यक्रम स्थल पर सीएम गहलोत का जोरदार स्वागत किया गया.सीएम गहलोत ने कहा कि विपक्ष कहता है योजनाओं के लिए पैसे कहां से आएंगे तो मैंने कह दिया कि जादू से.सीएम गहलोत ने कहा कि गोवंश के लिए हमारी सरकार काम कर रही है.सरकार में नंदीसालों का निर्माण करवाया रही है.Read More 

कोटा में महाराणा प्रताप जयंतीइस बार 22 मई को महाराणा प्रताप जयंती को कोटा में उत्सव के रूप में मनाया जाएगा.इसकी तैयारियां अभी से जोरों पर की जा रही हैं.कोटा में  महाराणा प्रताप जन्म उत्सव की तैयारियों को लेकर शहर के प्रमुख प्रबुद्धजनों और आयोजन समिति की बैठक आयोजित की गई.इसमें पूरे शहर को भगवामय करने सहित शोर्य शोभायात्रा जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाने का निर्णय किया गया.उस दिन होने वाली जनसभा में हैदराबाद के विधायक टाइगर राजा सिंह और बीजेपी के राज्य सभा सांसद विजयपाल सिंह तोमर शामिल होंगे.Read More

उदयपुर में बारिश ने दी गर्मी से राहतइस गर्मी में मौसम का अलग ही मिजाज दिखाई दे रहा है.मार्च में बारिश के बाद अब अप्रैल की भारी गर्मी में भी बारिश ने राहत दे दी है. बुधवार दोपहर को बारिश का क्रम शुरू हुआ और इसके बाद कुछ घंटों तक रुकी लेकिन शाम आठ बजे के बाद फिर से बारिश शुरू हो गई.सिर्फ बारिश ही नहीं थी,तेज हवा और लगातार बिजली की कड़कड़ाहट भी साथ-साथ होती रही. आसमान में चारो तरफ बादलों की गर्जना और बिजलियां चमकती रहीं.देर रात इसी तरह से बारिश का दौर जारी रहा.वहीं गुरुवार सुबह ऐसा महसूस हुआ कि गर्मी नहीं सर्दियों के दिन चल रहे हों.Read More

सड़क पर जारी है आरक्षण की लड़ाईसरकारी नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में अलग से 12 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर माली समुदाय के लोगों ने जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग को बुधवार को लगातार छठे दिन चक्का जाम रखा.राजस्थान सरकार द्वारा उनकी मांगों पर गौर करने पर सहमत होने के बावजूद आंदोलनकारियों ने राजमार्ग से हटने से इनकार कर दिया है.Read More

तनाव में छात्रा ने की आत्महत्या

कोटा में NEET की तैयारी कर रही एक छात्रा ने पंखे से लटक कर खुदकुशी कर ली. वह पिछले एक साल से कोटा में रह रही थी.बताया जा रहा है कि छात्रा काफी तनाव में थी.वह मध्य प्रदेश के सागर की रहने वाली थी.पुलिस ने छात्रा की मौत की पुष्टि की है.एएसआई राम सहाय ने बताया कि पहली नजर में तनाव के कारण आत्महत्या का मामला लग रहा है. मामले की जांच की जा रही है. Read More ये भी पढ़ें

Udaipur News: जानवरों के शिकार के बड़े खेल का पर्दाफाश! ब्लैक पैंथर की 4 खाल बरामद, एक शिकारी गिरफ्त में