Maharana Pratap Jayanti 2023: इस बार 22 मई को महाराणा प्रताप जयंती को कोटा में उत्सव के रूप में मनाया जाएगा. इसके तहत अभी से तैयारियां जोरों पर की जा रही हैं.कोटा में  महाराणा प्रताप जन्म उत्सव की तैयारियों को लेकर शहर के प्रमुख प्रबुद्धजनों और आयोजन समिति की बैठक आयोजित की गई. इसमें पूरे शहर को भगवामय करने सहित शोर्य शोभायात्रा जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाने का निर्णय किया गया. उस दिन होने वाली सभा में हैदराबाद के विधायक टाइगर राजा सिंह और बीजेपी के राज्य सभा सांसद विजयपाल सिंह तोमर शामिल होंगे. इस तरह का आयोजन कोटा में पहली बार देखने को मिलेगा जब महाराणा प्रताप जयंती इतने बडे स्तर पर मनाई जाएगी. 

गरडिया लोहारों और भामाशाहओं का होगा सम्मानसमिति के संयोजक गिरिराज गौतम ने बताया कि इस साल आयोजित होने वाला महाराणा प्रताप जन्मोत्सव ऐतिहासिक और भव्य होगा.इसमें संपूर्ण मार्ग को केसरिया पताकाओं से सुसज्जित किया जाएगा. विशाल शौर्य वाहन रैली और स्वाभिमान सभा का आयोजन किया जाएगा. इसमें हैदराबाद से विधायक कट्टर राष्ट्रवादी टाइगर राजा सिंह शामिल होंगे. इसके साथ ही राज्य सभा सांसद ठाकुर विजय पाल सिंह तोमर भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. हल्दीघाटी की पावन मिट्टी से कोटा के राष्ट्रभक्त युवाओं का तिलक किया जाएगा. महाराणा प्रताप का युद्ध के समय साथ निभाने वाले गडरिया लोहार और भामाशाहओं का भी सम्मान किया जाएगा.

महिलाएं बांधेंगी केसररिया पगड़ी गौतम ने बताया कि इस दौरान संपूर्ण मार्ग में पुष्प वर्षा की जाएगी और झांकियां भी शामिल होंगी.महाराणा प्रताप के जन्मोत्सव को लेकर वृहद स्तर पर तैयारियां की जाएंगी. इसके लिए अलग-अलग टोलियों का गठन किया गया है.सर्व हिंदू समाज इस वाहन रैली और स्वाभिमान सभा में शामिल होगा. साधु संतों का सानिध्य भी संपूर्ण कार्यक्रम में रहेगा.शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बैठकें आयोजित की जाएंगी. मातृशक्ति विशेष रूप से सिर पर केसरिया पगड़ी बांधकर यात्रा में शामिल होगी.इस बार के आयोजन में मेवाड़ के राजवंश के सदस्यों को भी आमंत्रित किया गया है.

ये भी पढ़ें

Udaipur Weather Update: उदयपुर में देर रात तक होती रही बरसात, बारिश से मौसम हुआ सुहाना, जानें अगले चार दिनों का अनुमान