होर्डिंग चोरी पर गरमाई राजनीति: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का तीन मई को जन्मदिन है.उनके जन्मदिन को लेकर राजधानी जयपुर में कई स्थानों पर होर्डिंग लगाई गई हैं. इसी बीच चोर कुछ होर्डिंग चोरी कर ले गए.इस मामले में विश्वकर्मा थाने में केस दर्ज किया गया है.पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की और इस मामले में कुछ लोगों को पकड़ा भी गया है.वहीं,होर्डिंग चोरी और पुलिस की सक्रियता को लेकर अब राजनीति गर्मा गई है.नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने इस बहाने अपराध के मुद्दे पर सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा है कि काश पुलिस आम जनता से जुड़े मामले में ऐसी ही भागदौड़ करती.Read More


रजवाड़ा क्रिकेट लीग कब शुरू होगी
रजवाड़ा क्रिकेट लीग सीजन-7 का आगाज 1 जून 2023 से होने जा रहा है.आरसीए के पूर्व उपाध्यक्ष आमीन पठान ने बताया कि 1 से 10 जून 2023 तक कोटा के अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाडी,बॉलीवुड हस्तियां भी इस आयोजन में शामिल होंगी.उन्होंने कहा कि आरसीएल सीजन में 6 टीमें शामिल की गई हैं. इनमें  कोटा चम्बल टाइगर्स, जोधपुर जोधाना रॉयल्स, जयपुर पिंकसिटी रॉयल्स, उदयपुर मेवाड रॉयल्स, अजमेर मेरू वॉरियर्स, जैसलमेर जगुआर्स है.टूनार्मेंट में कुल 18 मैच खेले जाएंगे.प्रतियोगिता के दौरान लीग स्टेज पर राउंड रोबिन आधार पर खेले जाएंगे.Read More


राजस्थान में कैसे बढ़ रहे हैं आस्थमा के मरीज
आज विश्व अस्थमा दिवस है.ऐसे में हर जगह अस्थमा से बचाव के तरीके और उपाय बताए जाएंगे.राजस्थान में अस्थमा के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. क्योंकि,यहां पर मौसम में तेजी से उतार चढ़ाव हो रहा है.गर्मी के दिनों में प्रदूषण का लेवल थोड़ा कम रहता है, लेकिन यहां पर अब मौसम पूरा बदल गया है.पिछली ठंड में राजस्थान में अस्थमा के मरीजों में खूब वृद्धि हुई है.वायु प्रदूषण तेजी से जयपुर,उदयपुर और अजमेर में बढ़ा है. अस्थमा के रोगियों के लिए जागरूकता एक बड़ा बचाव माना जाता है.जयपुर में इसकी शुरुआत अस्थमा भवन की कार्यकारी निदेशक डॉ निष्ठा सिंह ने की है. ठंड के महीनों में विधिवत इसके लिए कई प्रयोग भी किए जाते हैं. Read More


कोटा में क्रिकेट स्टेडियम पर राजनीति
शहर के विकास पर यूडीएच विभाग ने तीन हजार करोड़ रुपये खर्च कर दिए हैं. लेकिन कोटा के स्टेडियम पर 30 रुपये भी खर्च नहीं हुए हैं. इसको लेकर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष आमीन पठान ने प्रदेश के यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि प्रदेश में सात जगह इन्हीं के विभाग से एमओयू हो गए, जहां नए स्टेडियम बनाए जा रहे हैं,लेकिन यहां के लिए एमओयू नहीं हुए हैं.कोटा में एक नहीं करीब चार बड़े स्टेडियम की दरकार है.उन्होंने कोटा के जेके पवेलियन क्रिकेट स्टेडियम को लेकर और नए स्टेडियम को लेकर सरकार व यहां के कारपोरेट पर भी आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि ये कोटा की बदनसीबी है कि कोटा में खेल के लिए कोई कार्य नहीं हुआ है. अमीन पठान ने सोमवार को रजवाड़ा क्रिकेट लीग के 7वें सीजन के आगाज को लेकर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही.Read More


जोधपुर में बदला मौसम
राजस्थान में आमतौर पर मई महीने में भीषण गर्मी के चलते तापमान 45 डिग्री के पार देखने को मिलता हैं. लू (हीटवेव) का दौर शुरू हो जाता है. भीषण गर्मी से बचने के लिए लोग अपने घरों व ऑफिसों में कूलर एसी चलाकर राहत महसूस करते थे.लेकिन 2023 के मई में गर्मी के तेवर ढीले नजर आ रहे हैं. इस साल अप्रैल में गर्मी के तेवर ढीले ही रहे. मई महीने की शुरुआत भी बरसात के साथ हुई है. कहीं कहीं हल्की बारिश तो कहीं कहीं तेज बारिश देखने को मिल रही हैं.Read More


ये भी पढ़ें


Railway News: रेलवे ने कई ट्रेनों में बढ़ाए स्लीपर श्रेणी के डिब्बे, इस ट्रेन के फेरे बढ़ाए गए