Jaipur News: राजस्थान में पिछ्ले दो दिनों से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है जिसकी वजह से गर्मी बढ़ गई है. पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर पड़ने और इसके आंशिक प्रभाव से पिछले 48 घंटों में तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. आज (29 जनवरी) पूर्वी राजस्थान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और केवल छुटपुट स्थानों पर बूंदाबांदी होने की संभावना है.
राज्य के अधिकांश भागों में आगामी तीन-चार दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है. हालांकि, हर साल फरवरी में ही बारिश की संभावना बनती है. यहां पर किसानों को बड़ा फायदा भी मिलता है. यहां पर पिछले कई दिनों से मौसम में लगातार उतार चढ़ाव जारी है. जिसका असर भी दिखने लगा है. इन इलाकों के लिए बारिश की चेतावनीराज्य के कुछ भागों में एकबार फिर से मजबूत पश्चिमी विक्षोभ के 2 से 4 फरवरी के दौरान सक्रिय होने की संभावना है. इस दौरान उदयपुर, कोटा, अजमेर, जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक डॉ. राधे श्याम शर्मा के अनुसार इस मौसम में सावधानी रखने की आवश्यकता है. बारिश के बाद मौसम में तेजी से बदलाव आता है. जिसका असर लोग के स्वास्थ्य पर पड़ता है.
राजस्थान के इन हिस्सों में शीतलहर का असरराज्य में कुछ दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है. पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं शीतलहर और अत्यधिक शीतलहर का भी असर देखा गया है. राज्य में सबसे अधिक तापमान बाडमेर में दर्ज किया गया जो कि 30.1 डिग्री सेल्सियस रहा. सबसे कम तापमान फतेहपुर में दर्ज किया गया जो कि 1.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज रहा. राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आद्रता की औसत मात्रा 45 से 100 प्रतिशत के बीच दर्ज की गई. जबकि पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर और जालौर अन्य स्थानों से ज्यादा गर्म रहा.
ये भी पढ़ें- Mahakumbh Stampede: महाकुंभ भगदड़ पर अशोक गहलोत ने जताया दुख, कहा- 'श्रद्धालुओं की मौत कष्ट देने वाला है'