Jaipur News: राजस्थान के जयपुर के पास  दूदू गांव से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां शनिवार को एक कुएं से तीन महिलाओं और उनके दो बच्चों के शव बरामद किए गए. मृतक तीन महिलाओं में से दो गर्भवती थीं और  एक ही परिवार में तीन भाइयों के ब्याही गई थीं. पुलिस को आशंका है कि यह आत्महत्या का मामला है.


तीनों महिलाएं बच्चों के साथ बाजार जाने के बहाने घर से निकली थीं


मीनो के मोहल्ले में रहने वाली तीनों महिलाओं की पहचान काली देवी (27), ममता मीणा (23) और कमलेश मीणा (20) के रूप में हुई है. ममता और कमलेश गर्भवती थीं. वे तीनों बुधवार को लापता हो गई थीं जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया था. पुलिस ने बताया कि महिलाएं अपने बच्चों के साथ बाजार जाने के बहाने घर से निकली थीं, लेकिन वापस नहीं लौटीं जिसके बाद उनके परिवार के सदस्यों ने शिकायत दर्ज कराई थी. बाद में पुलिस ने कुएं से तीनों बहनों के शवों को बाहर निकाला. पोस्टमार्टम के बाद तीनों का अंतिम संस्कार किया गया. वहीं मृतकाओं के परिवार के सदस्यों ने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है.


परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप


पुलिस ने बताया कि तीनों महिलाओं की 2005 में एक ही परिवार में शादी हुई थी. पुलिस ने कहा कि महिलाओं को उनके पति और ससुराल वाले दहेज के लिए कथित तौर पर प्रताड़ित करते थे. पुलिस ने कहा कि परिवार के सदस्यों ने दावा किया कि महिलाओं को उनके ससुराल वालों ने पीटा भी था. रिपोर्टों के अनुसार, तीन महिलाओं के चचेरे भाई हेमराज मीणा ने कहा, “करीब एक पखवाड़े पहले, मेरी एक बहन को उसके ससुराल वालों ने बुरी तरह पीटा था. हम मानते हैं कि हमारी बहनों की हत्या कर दी गई.पुलिस ने भी शवों को खोजने में बहुत अधिक समय लिया. ”


एक मृतका ने व्हाट्स पर मैसेज में लिखा है ससुराल वालों की वजह से दे रहे हैं जान


वहीं 27 वर्षीय मृतका जिसकी शादी नर सिंह से हुई थी उसने कई बार अपने पिता  के घर जाने की कोशिश की थी. लेकिन हर बार उसके वापस ससुराल ही भेज दिया जाता था. उसका पति उसके साथ काफी मारपीट करता था. पिता ने अपनी दो और बेटियों की शादी नरसिंह के दो भाई जगदीश और मुकेश से की थी. 20 वर्षीय मृतका के व्हाट्सएप स्टेट्स पर मैसेज साफ बयां करता है कि वे काफी तकलीफ और दर्द से गुजर रही थीं. मैसेज में लिखा है, “ हम जा रहे हैं अब सब खुश रहेंगे, हमारी मौत का कारण हमारा ससुराल वाले हैं. हर दिन मरने से अच्छा है कि एक बार ही हम साथ मर जाएं. हम मरना नहीं चाहते लेकिन हमारे ससुराल वाले हमें परेशान करते हैं. हमारी मौत के लिए हमारे माता-पिता को दोष न दें. ”


फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस बीच, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने घटना की गहन जांच की मांग की है. वहीं पुलिस ने मामले में मृतकाओं के पति, सास और ननद को गिरफ्तार कर लिया है.


ये भी पढ़ें


Gangster Lawrence Bishnoi Story: चुनाव में हार और गर्लफ्रेंड की हत्या के बाद गैंगस्टर बना लॉरेंस बिश्नोई! गैंग में हैं 700 शूटर


Rajasthan News: राजस्थान में राज्यसभा सीटों के लिए बीजेपी खेल रही ब्राह्मण कार्ड, जानिए क्या है पूरा मामला