Rajya Sabha Election 2022: राजस्थान की चार राज्यसभा सीट पर 10 जून को होने वाले चुनाव के लिये कांग्रेस और बीजेपी ने उम्मीदवार घोषित कर दिये है. कांग्रेस ने राजस्थान से रणदीप सिंह सुरजेवाला, मुकुल वासनिक ओर प्रमोद तिवारी को उम्मीदवार घोषित किया है. गौरतलब है कि तीनों नेता राजस्थान के नहीं हैं. वहीं बीजेपी ने राजस्थान से बीजेपी के छह बार विधायक रहे घनश्याम तिवारी को पार्टी का उम्मीदवार बनाया है. राजस्थान में राज्यसभा चुनाव के लिये नामांकन प्रक्रिया 24 मई से शुरू हो चुकी है. 31 मई को नामांकन की आखिरी तारीख है. 


कांग्रेस ने पवन खेड़ा की अनदेखी की


 बता दें कि कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव के लिए इस बार पवन खेड़ा (Pawan Khera) को टिकट नहीं दिया है. वहीं कांग्रेस की इस बेरूखी को लेकर खेड़ा ने ट्विटर पर अपने दुख को जाहिर किया है. हालांकि बाद में उन्होंने कुछ और ट्वीट किया और पार्टी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की. प्रत्याशियों का ऐलान होने के बाद कांग्रेस नेता ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा है, “ शायद मेरी तपस्या में कुछ कमी रह गई.” 



हालांकि कुछ घंटे बाद अपने ट्वीट को रीट्वीट करते हुए खेड़ा ने लिखा , “ मुझे पहचान कांग्रेस ने दी है. मैं अपनी इस बात से सहमत भी हूं और इस पर अडिग भी हूं.” इसके बाद उन्होंने सभी प्रत्याशियों की बधाई भी दी. 



पवन खेड़ा ने ट्वीट कर कांग्रेस के लिए कही ये बात


पवन खेड़ा में अपने एक और ट्वीट में लिखा है,” मैं जिस परिवार के साथ खड़ा हूं वो देश के लिए जीता भी है और देश के लिए जान तक दे देता है. संघ परिवार वालों को यह जज़्बा समझ नहीं आ सकता.”



कांग्रेस ने यूपी के नेताओं को दी तरजीह


कांग्रेस ने 10 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. इनमें से तीन नाम यूपी के नेताओं के हैं. बता दें कि कांग्रेस ने यूपी के प्रमोद तिवारी, राजीव शुक्ला और इमरान प्रतापगढ़ी को राज्यसभा के लिए अलग-अलग राज्यों से कैंडिडेट बनाया है. राजस्थान में मुकुल वासनिक, रणदीप सिंह सुरजेवाला और प्रमोद तिवारी को टिकट दिया गया है. बता दें कि 10 जून को 15 राज्यों में 57 राज्यसभा


ये भी पढ़ें


Central University Of Rajasthan में नॉन-फैकल्टी पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख के पहले करें अप्लाई


Rajasthan Crime News: शादी समारोह में मेहमानों से कर रहे थे लूटपाट, लोगों ने पकड़कर सिर मुड़ा कर पहनाई जूतों की माला