Rajasthan Election 2023: राजस्थान में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने कई सांसदों को मैदान में उतारा था. जिसमें तीन सांसदों की हार हो गई है और चार की जीत हुई है. आज दिल्ली में बीजेपी के तीन सांसदों ने इस्तीफा दे दिया है. उसके एक तस्वीर भी सामने आई है. जिसमें अलवर के सांसद और तिजारा से विधान सभा चुनाव जीतने वाले बाबा बालक नाथ की तस्वीर गायब है. पीएम नरेंद्र मोदी और जेपी नड्डा के साथ दिया कुमारी, राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और किरोड़ी लाल मीणा दिख रहे हैं. मगर, बाबा बालक नाथ उसमें नहीं है. हालांकि, सूत्रों का कहना है बाबा बालक नाथ भी इस्तीफा जल्द ही दे सकते है. उन्हें अभी कहा नहीं गया है. इसलिए अभी उन्हें इन्तजार है. मगर, यहां की सियासत में चर्चा तेज है. 


दिया कुमारी का आया बयान 


सांसद दिया कुमारी ने इस्तीफा देने के बाद अपने बयान में कहा है कि नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा तथा पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात के बाद, संसद की सदस्यता से इस्तीफा दिया है. विद्याधर नगर के विधायक के रूप में जनसेवा के अपने नए कर्तव्य की ओर कदम बढ़ाए है. मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में विद्याधर नगर को एक बेहतर और विकसित क्षेत्र बनाने का मेरा संकल्प अवश्य सिद्ध होगा. 


कई सीटों है नजर 


कुछ विधायकों को लोकसभा भेजने की भी तैयारी हो रही है. इसीलिए उन्ही समीकरणों को साधा जा रहा है. राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा की मार्च 2024 में सीट खाली हो रही है. उसे लेकर भी कुछ नेताओं का नाम चल रहा है. इतना ही नहीं वर्ष 2024 में राज्यसभा की तीन सीटें राजस्थान में खाली हो रही हैं. उन सभी सीटों को लेकर यहां पर हलचल है. भूपेंद्र यादव का मार्च 2024 में कार्यकाल पूरा हो रहा है. कई दिग्गज नेता लोकसभा और राज्यसभा की कतार में लगे हैं. 


ये भी पढ़ें: Sukhdev Singh Gogamedi: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या का वीडियो आया सामने, प्लानिंग कर वारदात को दिया अंजाम