Rajasthan News: पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्र से एक ऐसा ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है, जिसे जानकर हर कोई हैरान है. इस मामले में लड़की का गला घोट कर उसे पानी की टंकी में डाला गया जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस को इस मामले में शक हुआ तो गहनता से जांच शुरू की, जिसमें पता चला कि मृतक लड़की का किसी अन्य युवक से अफेयर चल रहा था जबकि लड़की का बाल विवाह बचपन में हो गया था. 


जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि लड़की की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप दिया जाने का शक हुआ. पुलिस की टीम बनाई गई और तकनीकी साक्ष्य भी जुटाए गए. पुलिस जांच में सामने आया कि लड़की के मां-बाप और मामा ने मिलकर इस हत्याकांड की वारदात को अंजाम दिया है. यह मामला सरहद रामडावास का है जहां मां बाप व मामा ने अपनी पुत्री को टंकी में डुबोकर हत्या की. इस मामले में मां व मामा को गिरफ्तार किया गया है, वहीं पिता की संदिग्ध परिस्थिति में मृत्यु हो गई है.


क्या था मामला?


जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि दिनांक 11.10.2023 को सूचना मिली की सरहद रामडावास पुलिस थाना कापरड़ा मे एक रहवासी ढाणी में लड़की को पानी के टांके में डालकर हत्या कर दी व अपनी लड़की की हत्या के बाद पिता की संदिग्ध परिस्थिति में मृत्यु हो गई. इस जघन्य हत्या काण्ड को गम्भिरता से लेकर जल्द पर्दाफाश करने के लिये घटनास्थल का घहनता से निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्रित किये तथा लड़की व लड़की के पिता के शवों का मेडिकल बोर्ड से पोस्ट मार्टम करवाया गया. घटनास्थल के निरीक्षण के दौरान लडकी की मां की भूमिका संदिग्ध लगने पर दस्तयाब किया गया. तकनीकी एवं मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की तो अपनी पुत्री की हत्या करना स्वीकार कर लिया. लड़की की हत्या में मामा को जिला विशेष टीम प्रभारी श्री लाखाराम मय टीम ने दस्तयाब कर तकनीकि डाटाबैस व मनोवैज्ञानिक तरिके से पुछताछ की गई तो मामा ने भी अपनी भाणजी की हत्या करना स्वीकार किया जिस पर मृतका लड़की की मां व मामा को गिरफ्तार किया गया. 


 मां-बाप और मामा ने मिलकर हत्या को दिया अंजाम


मर्तक लड़की का बाल विवाह हुआ था. लड़की अपने बाल विवाह को मान नहीं रही थी. लड़की को उसके माता-पिता व भाई, मामा ने खूब समझाया लेकिन लड़की मान नहीं रही थी. तीन महीने पहले लड़की के भाई ने लड़की की फोटो राॅकी उर्फ राकेश ज्याणी के साथ देखी थी. जिस पर भाई व लड़की की मां ने फोटो के बारे में पूछा तो लड़की ने ऐसी कोई फोटो होने से मना कर दिया. उसके बाद गांव मे लड़की के अफेयर की बाते होने लग गई. एक दिन लड़की गांव के ही लड़के राकेश उर्फ राॅकी के साथ मोटरसाईकिल पर घर से बिना बताये चली गई. उसके बाद लड़की की मां ने लड़की के पास बड़ा फोन देखा तो लड़की के घर वालो को लगा की लड़की के पास इतना बड़ा फोन कहां से आया. लड़की को फोन किसने दिया उसके बारे में खुब पूछा लेकिन लड़की ने फोन के बारे में कुछ नहीं बताया. दिनांक 10.10.2023 को लड़की दिन में तीन बजे किसी से फोन पर बात कर रही थी तो लड़की की मां ने समझाया परन्तु वो नहीं मानी तो लड़की की मां व पिता ने लड़की को मारने की योजना बनाई.


रात को करीब 8.00 बजे लड़की की मां ने अपने भाई को फोन कर लड़की को मारने की योजना के बारे में बताया, तो लड़की के मामा रात में ही अपनी बहन के घर गया तथा लड़की के माता-पिता व मामा ने मिलकर आपस में बातचीत कर लड़की को मारकर पानी के टांके में डालने की योजना बनाई. उसके बाद में कमरे में सो रही लड़की के पिता ने मुंह पर कपड़ा डालकर गला दबा दिया और मामा ने लड़़की के हाथ पकड़े व मां ने पैर पकड़कर अधमरी अवस्था में लड़की को पानी से भरे टांके में ले जाकर गिरा दिया जिससे लड़की की मृत्यु हो गई. उसके बाद लड़की के पिता की भी संदिग्ध परिस्थिति में मृत्यु हो गई.


ये भी पढ़ें: Rajasthan Elections 2023: असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया की अपील, 'दिल-दिमाग से सोचकर किसी पार्टी को बहुमत दे जनता'