Rajasthan Teacher Eligibility Test Exam 2025: राजस्थान में टीचर बनने की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. अध्यापक भर्ती पात्रता परीक्षा (रीट) अगले वर्ष जनवरी में हो सकती है. गुरुवार को शासन सचिव, स्कूल शिक्षा कृष्ण कुणाल की अध्यक्षता में रीट परीक्षा की तैयारी पर चर्चा करने के लिए बैठक हुई. अधिकारियों ने बताया कि परीक्षा की संभावित तिथि जनवरी 2025 के दूसरे पखवाड़े में होगी. उन्होंने कहा कि अध्यापक स्तर-1 एवं स्तर-2 की पात्रता के लिए रीट परीक्षा शुल्क में बदलाव नहीं होगा.

परीक्षा आयोजन के लिए नोडल एजेंसी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान को बनाया गया है. बता दें कि रीट परीक्षा पास करने के बाद अभ्यर्थियों को शिक्षक बनने का दरवाजा खुल जाता है. शिक्षक बनने के लिए भी अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी होती है.

परीक्षा उत्तीर्ण के लिए न्यूनतम अंक अपडेट करने और परीक्षा में पांचवां विकल्प भी शामिल करने का निर्णय किया गया. बैठक में माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी, प्रारम्भिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के सचिव कैलाश चन्द शर्मा और अन्य अधिकारी मौजूद थे.

राजस्थान में रीट परीक्षा से जुड़ा बड़ा अपडेट

गौरतलब है कि राजस्थान में सरकारी भर्ती के लिए ली जाने वाली परीक्षा पर हंगामा मचता रहा है. पेपर लीक के कारण परीक्षार्थियों का भविष्य अंधकारमय हो जाता है. रीट पेपर लीक का मुद्दा भी काफी सुर्खियों में रह चुका है. पिछले साल जोधपुर पुलिस ने छापा मारकर 29 अभ्यर्थियों समेत गैंग के पांच सदस्यों को पकड़ा था.

पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ था कि गिरोह ने पेपर के लिए अलग अलग कीमत तय की थी. कम से कम 3 लाख और अधिक से अधिक 15 लाख रुपये में पेपर का दाम लगा था. उम्मीद है कि इस बार पिछले प्रकरण से माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान सबक सीखेगा. माना जा रहा है कि पेपर लीक कराने वाले राजस्थान पुलिस की रडार पर रहेंगे. 

ये भी पढ़ें-

राजस्थान उपचुनाव से पहले हनुमान बेनीवाल ने बढ़ाई कांग्रेस की टेंशन, हरियाणा रिजल्ट पर क्या कहा?