Bharatpur News: राजस्थान के भरतपुर जिले में पुलिस में तैनात सब इंस्पेक्टर प्रेम सिंह का नाम राष्ट्रपति पुलिस  पदक के लिए चुना गया है. पुलिस के सब इंस्पेक्टर प्रेम सिंह का नाम उनके उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए उन्हें चुना गया है. पुलिस सब इंस्पेक्टर प्रेम सिंह भरतपुर जिले के सेवर थाना क्षेत्र के अनीपुर गांव के रहने वाले हैं. इनके पिता गोवर्धन ग्राम पंचायत माडौनी के सरपंच रहे जिनकी मौत हो गई. 


बेटा भी पुलिस में दे रहा सेवा
प्रेम सिंह जिन्हें उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक के सम्मान के लिए चुना गया है. खास बात यह है की जिस गांव में सब इंस्पेक्टर प्रेम सिंह रहते हैं, उस गांव में जाने के लिए कोई रास्ता नहीं है. ग्रामीण खेतों के सहारे आते जाते हैं. प्रेम सिंह के दो बेटे और एक बेटी है. जिसमें से बड़े का नाम लक्ष्मण सिंह है वह भरतपुर पुलिस लाइन में कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं. और छोटे बेटे रविंद्र सिंह पढ़ाई कर रहा है. एक बेटी हैं बबीता उनकी शादी हो चुकी है.


1982 में कांस्टेबल के पद पर हुई भर्ती
प्रेम सिंह GRP में वर्ष 1982 में कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुए. समय के अनुसार धीरे धीरे पदोन्नति मिलती गई और अब वह पुलिस उपनिरीक्षक पद पर तैनात हैं. फिलहाल वह पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में लॉ पढ़ाते हैं. प्रेम सिंह ने बताया की उन्होंने 16 अगस्त 1982 में कांस्टेबल के पद से राजस्थान पुलिस में भर्ती हुए थे. जिंदगी भर उन्होंने उत्कृष्ट सेवाएं दी. लेकिन अब पिछले तीन साल से पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में लॉ पढ़ा रहे हैं. साल 2019 तक सब इंस्पेक्टर प्रेम सिंह फील्ड में रहे. वर्ष 2014-15 में उन्हें सब इंस्पेक्टर बनाया गया. 7 साल पहले उन्हें पुलिस पदक से सम्मानित किया गया था. जिसके बाद अब उन्हें राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा. 


राजस्थान में कहां-कहां की नौकरी 
प्रेम सिंह ने बताया की उन्होंने धौलपुर, गंगापुर सिटी और भरतपुर में नौकरी की है. उन्होंने अपनी नौकरी में कई डकैती का खुलासा किया. प्रेम सिंह बताते हैं की उनकी नौकरी में कई ऐसे मामले हैं जो उन्हें जिंदगी भर याद रहेंगे. लेकिन वर्ष 2023 के अगस्त महीने वह नौकरी से सेवानिवृत हो जाएंगे.


ये भी पढ़ें


Rajasthan: बारां से कांग्रेस MLA पानाचंद मेघवाल ने विधायक पद से दिया इस्तीफा, जालोर की घटना का किया जिक्र


Kota News: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कोटा में हुई प्रदेश के पहले पीएनजी शवदाह गृह की शुरुआत, मंत्री शांति धारीवाल ने किया लोकार्पण