Rajasthan Student Union Election Result 2022: राजस्थान में आज छात्रसंघ चुनाव के वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है. 2 साल बाद हुए छात्रसंघ चुनाव को छात्रों ने उत्साह से लड़ा. चुनावी नतीजे आने के साथ ही छात्र राजनीति का सफर शुरू हो चुका है. बूंदी जिले में 5 कॉलेजों के छात्रसंघ चुनाव का नतीजा आ गया है. 3 कॉलेज में ग्रामीण छात्र संगठन और 2 कॉलेज में एबीवीपी के प्रत्याशी ने जीत हासिल कर अध्यक्ष की कुर्सी पर कब्जा जमाया है. बूंदी के गर्ल्स कॉलेज छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी का पूरा पैनल जीत गया. अध्यक्ष पद पर निशा हाड़ा, उपाध्यक्ष पद पर लक्ष्मी मीणा, महासचिव पद पर निशा शर्मा और संयुक्त सचिव पद पर रसीला गुर्जर को जीत मिली. नतीजे आने के बाद छात्रों ने एक दूसरे का मुंह मीठा करवाकर खुशी का इजहार किया.


हार के नतीजे देख प्रत्याशियों का छलका दर्द


जीत की उम्मीद पाले प्रत्याशियों की आंखों में हार के नतीजों से आंसू छलक गए. बूंदी जिले के नैनवा भगवान आदिनाथ जयराज मारवाड़ा राजकीय महाविद्यालय में भी एबीवीपी का पूरा पैनल जीता गया. अध्यक्ष पद पर खुशीराम सैनी, उपाध्यक्ष पद पर राम सिंह, महासचिव पद पर नीलम धाकड़, संयुक्त सचिव पद पर गोलू मीणा विजय रहे. बूंदी लॉ कॉलेज में एनएसयूआई की मनचेती मीणा अध्यक्ष पद पर विजय रही हैं. अन्य 3 पदों पर एबीवीपी ने कब्जा जमाया.  एबीवीपी की प्राची शर्मा उपाध्यक्ष पद पर, महासचिव पद पर कशिश राठौर और संयुक्त सचिव पद पर जय सिंह चौहान ने जीत हासिल की. बूंदी के पीजी कॉलेज में सबसे देरी से परिणाम जारी हुआ. ग्रामीण छात्र संगठन के मयंक मीणा ने अध्यक्ष पद का चुनाव जीता.


Student Union Election Results 2022: उदयपुर के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में ABVP का डंका, इनके सिर सजा जीत का सेहरा


2 पदों पर एबीवीपी और 2 पदों पर ग्रामीण छात्र संगठन का कब्जा रहा. पहली बार हिंडोली राजकीय महाविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में ग्रामीण छात्र संगठन के सोनू मीणा अध्यक्ष बने. सोनू मीणा ने 116 मत प्राप्त कर एनएसयूआई के खुशीराम गुर्जर को 16 मतों से हराया. एबीवीपी के देव प्रकाश भाटिया को 88 और राष्ट्रीय छात्र परिषद के प्यारेलाल सैनी को 84 मत मिले. उपाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई की मनीषा सैनी की केवल एक मत से नजदीकी जीत हुई. मनीषा सैनी ने 109 मत हासिल किए. राष्ट्रीय छात्र परिषद की सरिता को 108, ग्रामीण छात्र संगठन के मुकेश बैरवा को 102 और एबीवीपी के हरीराम को 66 मत मिले.


महासचिव पद पर ग्रामीण छात्र संगठन की लक्ष्मी सैनी ने जीत दर्ज की. लक्ष्मी सैनी को 120 और आरसीपी के भ्रतराज गुर्जर को 98 मत मिले. एबीवीपी के दिनेश सैनी ने 97, एनएसयूआई के राकेश मीणा ने 63 मत प्राप्त किए. संयुक्त सचिव पद पर एबीवीपी के नरेश सैनी को जीत मिली. नरेश सैनी को 131, ग्रामीण छात्र संगठन के राजेश बैरवा को 100, एबीवीपी के खुशवेंदर वर्मा को 76 और आरसीपी के रामदयाल को 74 मत मिले. छात्रसंघ चुनाव में 89.45 फीसद वोटिंग हुई. कुल 493 छात्रों में से 441 ने मताधिकार का इस्तेमाल किया.


NSUI के छात्रों ने गड़बड़ी का आरोप लगाकर किया हंगामा


जीत के बाद मुख्य चुनाव अधिकारी रमेश चंद्र मीणा ने विजेता उम्मीदवारों को पद की शपथ दिलाई. चुनावी जीत की खुशी में ग्रामीण छात्र संगठन के छात्रों ने जमकर जश्न मनाया और आतिशबाजी करते हुए मिठाइयां बांटी. एनएसयूआई के छात्रों ने मतदान में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए नारेबाजी कर विरोध जताया. प्रिंसिपल मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए छात्र दोबारा मतगणना की मांग करने लगे. पुलिस ने समझाईश करते हुए छात्रों के गुस्से को शांत किया. परिणाम जारी होने के बाद कॉलेज प्रशासन ने कहा कि मतदान और मतगणना पारदर्शिता से की गई है और गड़बड़ी के आरोप झूठे हैं.  


Rajasthan University में निर्दलीय प्रत्याशी निर्मल ने जीती बाजी, दिग्गजों को मात देकर चमके चौधरी