Rajasthan Assembly Election: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 हाल ही संपन्न हुआ है. जिसमें बीजेपी ने प्रचंड बहुमत के साथ प्रदेश में जीत दर्ज की है. बीजेपी के हाथों में सत्ता आने के बाद बीजेपी के राजनेता सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के नारे के साथ अपना काम करें हैं. ऐसे में विरोधियों को गले लगाकर देश का दिल जीतने वाले पीएम मोदी की राह पर राजस्थान सरकार के राज्य मंत्री केके विश्नोई भी चल पड़े हैं.


राजस्थान में पूर्ण बहुमत की बीजेपी की सरकार बनने के बाद एक के बाद एक कई विधायकों के वीडियो वायरल हो रहे हैं. इसमें विधायकों के अफसर से बातचीत के दौरान बिगड़े बोल और तल्ख अंदाज भी देखने को मिल रहे हैं. इस बीच राजस्थान की भजनलाल सरकार के राज्य मंत्री और बाड़मेर की गुड़ामालानी सीट से विधायक केके विश्नोई (KK Vishnoi)के बयान का वीडियो वायरल हो रहा है. जो इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहा है. वीडियो में उन्होंने लोगों को सरकारी कर्मचारी और अफसरों के साथ अच्छे से पेश आने की नसीहत देते दिख रहे हैं. मंत्री विश्नोई के इस बयान को लेकर लोग सराहना कर रहे हैं.


विश्नोई के बयान ने जीता लोगों का दिल


राज्य मंत्री केके विश्नोई अपनी विधानसभा क्षेत्र में एक सभा को संबोधित कर रहे थे. उस दौरान उन्होंने मंच से एक बयान दिया था. उस बयान ने सरकारी कर्मचारियों और अफसरों का दिल जीत लिया है. मंत्री ने मंच से संबोधन करते हुए लोगों को समझाया कि आप लोग सरकारी कर्मचारी का सम्मान करें. क्योंकि वो सरकार का कर्मचारी होता है न कि किसी राजनीतिक पार्टी का. उन्होंने कहा कि हमें सरकारी कर्मचारी और अधिकारियों के प्रति ठंडी आंख रखने की जरूरत है. इस दौरान बोलते हुए उन्होंने अपने पिताजी की सरकारी नौकरी का भी उदाहरण दिया. उन्होंने लोगों से कहा कि हमें किसी भी सरकारी कर्मचारियों के साथ बुरा व्यवहार नहीं करना चाहिए.


केके विश्नोई ने सरकारी कर्मचारियों के लिए क्या कहा? 


राज्य मंत्री केके विश्नोई ने लोगों से कहा कि सरकारी कर्मचारियों के साथ अच्छे संबंध बनाएं. उनके प्रति अपना नरम रवैया रखें. इसके बावजूद भी अगर कोई कर्मचारी सहयोग नहीं करता है. तो फिर उनका ट्रांसफर भी हो सकता है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि ट्रांसफर नहीं करने की कोई हमने कसम नहीं खा रखी है, लेकिन हम लोगों को उनके साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि आप हम जैसे लोगों के परिवार से ही निकल कर सरकारी अधिकारी और कर्मचारी बनते हैं. बता दें कि पिछले दिनों शाहपुर जिले में बीजेपी विधायक का महिला SDM अधिकारी के बीच की बातचीत का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें विधायक एसडीएम को हड़काते हुए नजर आए. इस मामले में RAS संगठन ने मुख्यमंत्री से मिलकर इसकी शिकायत की थी.


ये भी पढ़ें: Rajasthan News: राजस्थान की महिला विधायक के डीपफेक वीडियो मामले ने पकड़ा तूल, अब विधानसभा अध्यक्ष ने पुलिस से मांगी रिपोर्ट