Rajasthan Latest News: राजस्थान के चर्चित एसआई भर्ती घोटाले में आज अभ्यर्थियों को बड़ी निराशा हाथ लगी है और उनका इंतजार बढ़ गया है. भर्ती को रद्द किए जाने के मुद्दे पर गठित कैबिनेट की सब-कमेटी ने बैठक की. बैठक में फैसला भी ले लिया गया, लेकिन उसे सार्वजनिक नहीं किया गया है. कैबिनेट कमेटी के सदस्यों ने कहा कि वह अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंप रहे हैं और वहीं इस बारे में अंतिम फैसला लेंगे. फैसला सार्वजनिक नहीं होने से शहीद स्मारक में धरना दे रहे अभ्यर्थी मायूस हैं. 

अभ्यर्थियों ने अब 22 मई को राजस्थान के बीकानेर आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दखल देने की गुहार लगाई है. अभ्यर्थियों का कहना है कि इस भर्ती को लेकर विधानसभा चुनाव के दौरान खुद प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के साथ ही बीजेपी के बड़े नेताओं ने ठोस कदम उठाए जाने का वादा किया था. अब इस वादे को पूरा करने का वक्त आ गया है. उन्हें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा भरोसा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीकानेर की रैली में कोई ठोस ऐलान जरूर करेंगे और राज्य सरकार को इस बारे में निर्देशित करेंगे. 

हनुमान बेनीवाल धरने में हुए शामिल राजस्थान सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा को लेकर जयपुर में हुई कैबिनेट की सब-कमेटी में फैसला तो जरूर हो गया, लेकिन उसे सार्वजनिक नहीं किया गया है. इससे नाराज होकर भर्ती को रद्द किए जाने की मांग को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे नागौर सीट से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सांसद हनुमान बेनीवाल एक बार फिर से शहीद स्मारक पर चल रहे अभ्यर्थियों के धरने में शामिल हुए और बड़ा ऐलान किया. 

युवाओं के साथ इंसाफ करना चाहिए- हनुमान बेनीवालहनुमान बेनीवाल ने इस मौके पर कहा कि सब इंस्पेक्टर भर्ती को रद्द किए जाने की मांग को लेकर उनकी पार्टी राजस्थान हाईकोर्ट में 26 मई को होने वाली सुनवाई से एक दिन पहले 25 मई को जयपुर शहर में बड़ी रैली करेगी. इस रैली में एक लाख से ज्यादा युवाओं को बुलाने का लक्ष्य रखा गया है. रैली में युवाओं की भारी भीड़ जुटाकर सरकार को यह बताया जाएगा कि उसकी नीतियों और फैसलों से युवा खुश नहीं है और उसे अब सब इंस्पेक्टर भर्ती को रद्द कर युवाओं के साथ इंसाफ करना चाहिए. 

सांसद हनुमान बेनीवाल का यह भी कहना है कि राजस्थान में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों की सरकारों युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का काम करती है.

ये भी पढे़ें: ज्योति मल्होत्रा के वीडियो ने मचाई सनसनी, हुआ बड़ा खुलासा! थार के रेगिस्तान में क्या-क्या किया? पूछा था- 'बॉर्डर क्रॉस करने...'