Rajasthan Lok Sabha Election 2024: राजस्थान में दूसरे चरण की 13 लोकसभा सीटों के लिए 26 अप्रैल को मतदान होना है. इन सीटों पर कई दिग्गजों की बड़ी परीक्षा होने वाली है. दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के बेटे भी मैदान में हैं.


जहां पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत साल 2019 का लोकसभा चुनाव हार गए थे. इस बार उन्हें जालौर से कांग्रेस ने मैदान में उतारा है. पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह पांचवीं बार बारां-झालावाड़ लोकसभा सीट से मैदान में हैं. यहां पर वो लगातार चुनाव जीत रहे हैं.


कोटा लोकसभा सीट ओम बिरला तीसरी बार मैदान में हैं. वहीं, जोधपुर से केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी तीसरी बार मैदान में है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और सांसद सीपी जोशी भी तीसरी बार चित्तौड़गढ़ लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में हैं. 


कौन किसके सामने?


टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी की तरफ से दो बार के सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया तो कांग्रेस की तरफ से दो बार के विधायक हरीश मीणा आमने-सामने हैं. अजमेर लोकसभा सीट से बीजेपी के वर्तमान सांसद भागीरथ चौधरी तो कांग्रेस की तरफ से रामचंद्र चौधरी, पाली से बीजेपी के दो बार के सांसद पीपी चौधरी तो कांग्रेस की संगीता बेनीवाल, जोधपुर से बीजेपी की तरफ केंद्रीय कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत तो कांग्रेस की तरफ से करण सिंह उचियारड़ा आमने-सामने हैं.


बाड़मेर में बीजेपी की तरफ से केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी तो कांग्रेस की तरफ से उम्मेदाराम और निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी मैदान में है. 




यहां हैं कुछ अलग ही कहानी ? 


जालौर सीट पर पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे का मुकाबला बीजेपी ने पूर्व जिलाध्यक्ष लुम्बाराम चौधरी से है. उदयपुर से बीजेपी के टिकट पर मन्नालाल रावत और कांग्रेस के टिकट पर ताराचंद मीणा मैदान में हैं.


बांसवाड़ा में बीजेपी के टिकट पर महेंद्रजीत मालवीया, BAAP की तरफ से राजकुमार रोत, चित्तौड़गढ़ से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और कांग्रेस की तरफ से उदयलाल आंजना आमने-सामने हैं.


राजसमंद में बीजेपी की तरफ से महिमा सिंह और कांग्रेस के टिकट पर दामोदर गुर्जर मैदान में हैं. भीलवाड़ा से बीजेपी के दामोदर अग्रवाल और कांग्रेस के टिकट पर डॉ सीपी जोशी की टक्कर तेज है. कोटा से बीजेपी के ओम बिरला हैं तो कांग्रेस की तरफ से प्रह्लाद गुंजल मैदान में हैं. वहीं झालावाड़ से पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत और कांग्रेस की तरफ से उर्मिला जैन भाया आमने-सामने हैं.  


BJP Surat Candidate: सूरत सीट से बीजेपी के लिए बड़ी खुशखबरी! मुकेश दलाल निर्विरोध जीते