Rajasthan Lok Sabha Election 2024: राजस्थान में लोकसभा की 13 सीटों के लिए दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा और 24 अप्रैल को प्रचार थम जाएगा. लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को रिझाने के लिए सियासी दल लगातार एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं. पश्चिमी राजस्थान की धोरो की धरती बाड़मेर जैसलमेर संसदीय क्षेत्र में सियासी तपिश अपने उफान पर है.


राजस्थान की सबसे हॉट सीटों में शुमार बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट पर पूरे देश की निगाहें टिकी हुई हैं. इसकी वजह यह है कि इस सीट पर एक निर्दलीय प्रत्याशी ने कांग्रेस और बीजेपी की टेंशन बढ़ा दी है. निर्दलीय ताल ठोक रहे रविंद्र सिंह भाटी की मतदाताओं में गहरी पैठ ने यहां पर मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है. 






वायरल वीडियो में भाटी ने किया ये दावा
रविंद्र सिंह भाटी ने बीते साल हुए विधासभा चुनाव शिव विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी. इस बार बाड़मेर लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनावी रण में है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है, जो खूब सुर्खियां बटोर रही है. 


इस वीडियो में रविंद्र सिंह भाटी एक सभा को संबोधित करते हुए कर रहे हैं कि भाइयों बायतु के विधायक कह रहे थे कि रिफाइनरी के गेट पर आ जाना बात करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि हरीश चौधरी (बायतु कांग्रेस विधायक) को लगा कि रविंद्र तो भोला है. हरीश चौधरी ऐसा कहेंगे तो मैं अपना प्रचार छोड़कर रिफाइनरी के गेट पर आ जाऊंगा.


रविंद्र सिंह भाटी ने कहा कि मैं उनसे कहना चाहता हूं रविंद्र तो रिफाइनरी के गेट पर आ जाएगा और तमाम जितनी भी दुकानें लगाए हुए हैं, उन सब पर ताला भी लगाकर जाएगा. उन्होंने कहा, "आप चिंत मत करो रविंद्र सिंह भाटी आएगा और रिफाइनरी के गेट पर गाजे बाजे और पूरे मेले के साथ आएगा." भाटी ने कहा, "जब मैं आऊंगा तो गर्मी को भगा दूंगा उस समय एसी के अंदर भी पसीना टपकेगा."


'कांग्रेस प्रत्याशी को देखे हो गए कई साल'
बाड़मेर जैसलमेर से निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में किस्मत आजमा रहे रविंद्र सिंह भाटी ने सवाल पूछते हुए कहा, "बायतू  विधायक हरीश चौधरी जहां भी जाते हैं, तो अपनी खुद की मार्केटिंग करते हैं." उन्होंने कांग्रेस विधायक से कहा, "आप अपने प्रत्याशी को आगे लेकर आएं, उन्हें कहां छुपा कर रखा है? आपके प्रत्याशी को देखे हुए जनता को सालों बीत गए. कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल को कहां छुपा के कहां रखा हुआ है, उन्हें भी जनता देखना चाहती है."


बाड़मेर में बीजेपी-कांग्रेस के साथ कड़ा मुकाबला
शिव विधानसभा सीट से विधायक रविंद्र सिंह भाटी की बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर चुनावी मैदान में हैं. जहां उनका मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी से हैं. जो वर्तमान में यहां से सांसद भी हैं. कांग्रेस ने इस बार बाड़मेर जैसलमेर सीट से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी छोड़ कर आए उम्मेदाराम बेनीवाल को अपना प्रत्याशी बनाया है. भाटी की लोकप्रियता को देखते हुए इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला हो गया है.


कांग्रेस-बीजेपी ने भाटी के खिलाफ बनाया ये मुद्दा
बीते दिनों लंदन में रविंद्र सिंह भाटी के दिव्यांश आनंद से मुलाकात के बाद काफी विवाद हुआ था. दिव्यांश आनंद पर भारत विरोधियों गतिविधियों में शामिल रहा है. एंटी नेशनलिस्ट दिव्यांश आनंद से मुलाकात के बाद बीजेपी और कांग्रेस ने रविंद्र सिंह भाटी पर हमला बोला था.


ये भी पढ़ें: आदिवासी वोटर्स को साधने के लिए PM मोदी ने दिए 3 मंत्र, 'वागड़ के लिए मैं...'