Sawai Madhopur News: राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले की एसीबी टीम ने कार्रवाई करते हुए सवाई माधोपुर जिले के बाटोदा थानाधिकारी को घूस लेते हुए पड़ा गया है. इसमें थानाधिकारी रामकेश मीणा और उसके दलाल कुंजीलाल मीणा को 20 हजार की रिश्वत की राशि लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.  


जानकारी के अनुसार बाटोदा थानाधिकारी रामकेश मीणा द्वारा अवैध बजरी की ट्रैक्टर ट्राली को निकालने के लिए प्रति ट्राली 20 हजार रुपये महीना की मांग कर रहा था. परिवादी ने एसीबी में शिकायत करते हुए बताया की 4 ट्रैक्टर ट्राली को निकालने के लिए 80 हजार रुपये महीना रहा था. परिवादी से भी एक ट्रैक्टर ट्राली के 20 हजार रुपये की मांग की गई है. परिवादी की शिकायत पर एसीबी द्वारा सत्यापन कराया गया. सत्यापन कराने पर मामले को सही पाये जाने पर आज एसीबी की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया. 


रंगे हाथ किया गिरफ्तार 
बाटोदा थानाधिकारी रामकेश मीणा आज जिला मुख्यालय पर एविडेंस में गया हुआ था. जब परिवादी ने रिश्वत के रुपये देने की बात थानाधिकारी को बताई तो थानाधिकारी रामकेश मीणा ने अपने दलाल कुंजीलाल मीणा को बाटोदा बस स्टैण्ड पर भेज दिया. परिवादी द्वारा जैसे ही दलाल कुंजीलाल मीणा को 20 हजार रिश्वत की राशि दी गई. एसीबी की टीम ने दलाल कुंजीलाल को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया साथ ही थानाधिकारी रामकेश मीणा को भी जिला मुख्यालय से गिरफ्तार कर लिया है. 


क्या कहना है एसीबी का 
सवाई माधोपुर एसीबी के एएसपी सुरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया है की कल एक परिवादी कार्यालय में आया था. परिवादी ने प्रार्थना पत्र पेश करते हुए बताया था की बजरी के ट्रैक्टर नहीं पकड़ने की एवज में एसएचओ दलाल के मार्फ़त मेरे से पैसों की मांग कर रहा है. 20 हजार रूपये प्रति ट्रैकटर कल ही परिवादी के साथ भेजकर शिकायत का सत्यापन कराया था. उसकी शिकायत सही पाई गई.


बाटोदा बस स्टैण्ड पर लिए पैसे
सत्यापन के दौरान थानाधिकारी रामकेश मीणा ने कहा था की या तो आप मुझे दे देना या कुंजीलाल मीणा को दे देना पैसे. उसके बाद आज ट्रैप की कार्यवाई करने पहुंचे तो थानाधिकारी कोर्ट में आया हुआ था राजकार्य से तो परिवादी ने बात की तो कंजीलाल ने कहा बाटोदा बस स्टैण्ड पर आ जाना वहीं मिलूंगा. बाटोदा बस स्टैण्ड पर कुंजीलाल ने परिवादी से 20 हजार रूपये लेकर पेन्ट की जैब में रख लिए उसके बाद उसको गिरफ्तार कर लिए. थानाधिकारी को मुख्यालय से गिरफ्तार किया है.  अग्रिम कार्यवाई की जा रही है दोनों को भरतपुर की एसीबी कोर्ट में पेश किया जायेगा. 


ये भी पढ़ें: Rajasthan Politics: पायलट के पार्टी छोड़ने की अटकलों के बीच कांग्रेस प्रभारी का बड़ा बयान, कहा- 'न ऐसा है और...'