Rajasthan RSMSSB JE Exam 2022 Dates Revised: राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग (RSMSSB JE Exam 2022) ने राजस्थान जूनियर इंजीनियर परीक्षा (Rajasthan Sarkari Naukri) 2022 की आयोजन तारीखों को बदल दिया है. वे कैंडिडेट्स जो आरएसएमएसएसबी की जेई पदों (RSMSSB Junior Engineer Exam) के लिए होने वाली परीक्षा दे रहे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट से नया परीक्षा शेड्यूल (Rajasthan JE Exam 2022 Schedule) चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए राजस्थान सबऑर्डिनेट एंड मिनिस्ट्रियल सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड (RSMSSB Jobs) की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – rsmssb.rajasthan.gov.in


ये है नया परीक्षा शेड्यूल –


राजस्थान जूनियर इंजीनियर (Rajasthan RSMSSB JE Recruitment 2022) परीक्षा का आयोजन पहले 7 मई से 9 मई 2022 के बीच होना था, जो अब नहीं होगा. नये शेड्यूल के मुताबिक जेई लिखित परीक्षा का आयोजन अब 18 से 20 मई 2022 के बीच होगा. इन तारीखों पर एग्जाम दो शिफ्टों में कराया जाएगा. पहली शिफ्ट होगी सुबह दस से बारह की और दूसरी शिफ्ट होगी दोपहर में ढ़ाई से साढ़े चार बजे की.


पहले होगी ये परीक्षा –


राजस्थान जेई सिविल परीक्षा का आयोजन पहले किया जाएगा. ये एग्जाम होगा 18 मई के दिन. इसके बाद जेई इलेक्ट्रिकल की परीक्षा 19 मई को होगी और आखिर में होगी जेई मैकेनिकल की परीक्षा, जिसके लिए तारीख तय हुआ है 20 मई. इन परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड रिलीज की घोषणा कुछ समय में की जाएगी.


भरे जाएंगे इतने पद –


राजस्थान आरएसएमएसएसबी जेई परीक्षा के माध्यम से कुल 1092 जूनियर इंजीनियर के पद भरे जाएंगे. कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा और डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन के आधार पर होगा. जेई परीक्षा का शेड्यूल देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.


यह भी पढ़ें:


Sarkari Naukri Alert: बिहार SSC ने निकाली बंपर भर्तियां, 2000 से अधिक पदों के लिए कल से करें अप्लाई, जानें डिटेल्स 


Delhi Job Alert: DTC में निकली बंपर भर्तियां, इस तारीख से शुरू होंगे आवेदन, जानिए कौन कर सकता है अप्लाई और क्या है लास्ट डेट