Rajasthan News: राजस्थान के जालौर जिले में सरवाना पुलिस ने चंद घंटों में अपहरण किए गए व्यक्ति को मुक्त करा लिया है. दरअसल, पारिवारिक रंजिश में आरोपियों ने युवक का अपहरण लिया था. पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई की और पीड़ित को अपहरणकर्ताओं से मुक्त करवाकर नामजद 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया साथ ही वारदात में इस्तेमाल वाहन को जब्त कर लिया.

पुलिस के अनुसार 7 फरवरी को सरवाना थाने में सरुपाराम सुथार निवासी सुरेश कुमार ने अपने भाई गेनाराम के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करवाई. रिपोर्ट के अनुसार, गेनाराम जब अपने घर से गांव में सामान लाने निकला, तब दोपहर करीब 2 बजे कुछ लोग पिकअप वाहन में आए और रास्ता पूछने के लिए वाहन रोक कर उसे जबरदस्ती गाड़ी में डालकर ले गए. सुरेश कुमार ने बताया कि उसके भाई मांगीलाल ने एक लड़की से शादी की थी, जिससे नाराज होकर यह अपहरण किया गया. जिसकी रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की.

 पुलिस ने 4 घंटे में मामले को सुलझाया

पुलिस के अनुसार अपहरण की इस घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी ज्ञानचंद यादव के निर्देशन में थानाधिकारी सूरजभान सिंह के नेतृत्व मे टीम गठित की. इसके बाद अपहरण की सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने अपह्रत गेनाराम सुथार को 4 घंटे में सरहद रड़का गुजरात से मुक्त कराने के बाद उसे परिवार को सौंप दिया.

पुलिस ने वारदात में शामिल नामजद आरोपी मोहन भाई पुत्र करसन भाई सुथार निवासी (रड़का, गुजरात) और दशरथ कुमार पुत्र वगताराम जाती कोली निवासी (सावलसी, बाखासर) को गिरफ्तार किया गया और पूछताछ शुरू कर दिया. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन ट्रॉली को ज़ब्त भी कर लिया है. फिलहाल आरोपियों से वारदात में शामिल अन्य आरोपियों के सम्बंध में पुलिस की तलाश और पूछताछ अनुसंधान जारी है.

(हीरालाल भाटी की रिपोर्ट)

राजस्थान कैबिनेट ने महाकुंभ में लगाई आस्था की डुबकी, त्रिवेणी तट पर CM ने देवस्थानों को लेकर लिए कई फैसले