Rajasthan News:  प्रदेश की ऐतिहासिक बावड़ियों का रूप जल्द ही निखरेगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोटा, बूंदी, टोंक, दौसा और जयपुर जिलों में ऐतिहासिक दृष्टि से महत्वपूर्ण 22 बावड़ियों के पुनरुद्धार के लिए 19.43 करोड़ रूपए की राशि की स्वीकृति दे दी है.


इन बावड़ियों का होगा पुनरुद्धार
कोटा जिले की बड़गांव और खड़े गणेश जी की बावड़ी के लिए 1.30 करोड़, बूंदी जिले के लिए प्रथम चरण में अभयनाथ बावड़ी, बोहरजी का कुण्ड, भावल्दी बावड़ी, मीरा गेट बावड़ी, मालनमासी बावड़ी और शुक्ता बावड़ी के लिए 4.60 करोड़ और द्वितीय चरण में नागर-सागर कुण्ड़, मनोहर बावड़ी, क्लब बावड़ी, अनार कली बावड़ी और पुलिस लाईन की बावड़ी के लिए 4.60 करोड़, टोंक जिले की टोडारायसिंह-चोर बावड़ी, सहारदा बावड़ी, बोपत बावड़ी, किंग्सी बावड़ी और जगन्नाथ बावड़ी के लिए 3.98 करोड़ रूपए की लागत से पुनरुद्धार के काम होंगे.


दौसा जिले की झाझीरामपुरा बावड़ी और भाण्डारेज की बावड़ी, जयपुर जिले की गोनेर के तालाब के पास स्थित बावड़ी और जगन्नाथ महादेव मन्दिर बावड़ी और आमेर स्थित पन्ना मीना कुण्ड के लिए 4.95 करोड़ के पुनरूद्धार कार्य कराए जाएंगे.


काम की फोटोग्राफी और ऑडिट होगी
यह कार्य पुरातत्व और संग्रहालय विभाग के माध्यम से पर्यटन विकास कोष में से करवाए जाएंगे. कार्य शुरू होने से पूरा होने तक फोटोग्रॉफी करवाई जाएगी. साथ ही इन कार्यों का तृतीय पक्ष से ऑडिट भी करवाया जाएगा. बूंदी जिले के निर्माण कार्यों की मॉनिटरिंग हेतु समिति का भी गठन किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने वर्ष 2022-23 के बजट में राज्य की ऐतिहासिक बावड़ियों के लिए 20 करोड़ रूपए की लागत से पुनरूद्धार कार्य कराने की घोषणा की थी.


बहुमंजिला आवास निर्माण के लिए 20 करोड़ स्वीकृत
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर के गांधीनगर स्थित ट्रांजिट हॉस्टल के पुराने 40 क्वार्टर्स को उद्ध्वस्त कर 32 बहुमंजिला आवासों के निर्माण के लिए 20 करोड़ रूपए की राशि स्वीकृत की है. सीएम गहलोत के इस निर्णय से पुराने हॉस्टल के स्थान पर नई बहुमंजिला आवास का निर्माण हो सकेगा. इसमें बनने वाले 4 नवीन टावरों में से प्रत्येक में 8 प्रथम श्रेणी के आवास, ग्राउंड फ्लोर पर कॉमन रूम, हॉल और पार्किंग आदि और बेसमेंट में लगभग 135 वाहनों की पार्किंग की सुविधा होगी. मुख्यमंत्री ने वर्ष 2022-23 के बजट में ओल्ड ट्रांजिट हॉस्टल कैम्पस के पुराने 40 क्वार्टर्स को उद्ध्वस्त कर प्रथम श्रेणी के 32 बहुमंजिला आवासों का निर्माण किए जाने की घोषणा की थी.


यह भी पढ़ें:


Vice President Election 2022: झुंझुनू के किसान के बेटे जगदीप धनखड़ को NDA ने बनाया उम्मीदवार, जानें- इनके बारे में सबकुछ


Rajasthan News: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सरकार दे रही 75 हजार रुपये, जानें- योजना और डिटेल