Rajasthan Road Accident: जयपुर आगरा नेशनल हाईवे पर मंगलवार को एक ट्रक में ईको कार घुसने से बड़ा हादसा हो गया. हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. मृतकों 3 पुरुष 2 महिलाएं शामिल हैं. दरअसल हाईवे एक ट्रक खराब हो गया था जिसे मिस्त्री दुरुस्त करने काम कर रहा था कि पीछे से अचानक तेज रफ्तार से आई एक ईको ट्रक में घुस गई और यह हादसा हो गया.
हादसे में दो गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फंसे हुए शवों को मशक्कत कर बाहर निकाला गया. मृतकों के शवों को बाहर निकाला गया वहीं गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सीओ सिटी रवि प्रकाश शर्मा ने बताया किया हाईवे पर दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई.
महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे थे दंपति, तभी हुआ हादसा
इस हादसे में ट्रक ड्राइवर और एक मिस्त्री सहित कार में सवार व्यक्ति घायल हुए हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. ये सभी लोग कुंभ से स्नान कर लौट रहे थे, तभी यह हादसा जयपुर आगरा हाईवे पर हुआ है. सभी लोग देवली टोंक के निवासी हैं. पुलिस ने शवों के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि जयपुर हाईवे पर ट्रक खराब हुआ था जिसे मिस्त्री ठीक कर रहा था इस बीच पीछे से तेज रफ्तार से आ रही एक कार ट्रक में पीछे घुस गई जिससे हादसा हुआ, हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. मृतकों में दंपति मुकुट बिहारी पत्नी गुड्डी देवली टोंक और दूसरी दंपति राकेश पत्नी निधि सोनी सांगानेर जयपुर और चालक नफीस मलारना डूंगर निवासी हैं.
इसे भी पढ़ें: Sirohi News: सिरोही में सरपंच के साथ दो युवकों ने की मारपीट, स्थानीय लोगों ने बचाया
(रिपोर्ट-विष्णु आशीर्वाद)