Rajasthan News: सिरोही जिले स्थित पिंडवाड़ा तहसील के रोहिड़ा गांव में 16 फरवरी (रविवार) की रात को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई. रोहिड़ा गांव के सरपंच पवन राठौड़ के साथ दो ग्रामीणों द्वारा मारपीट करने का मामला दर्ज किया गया है. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सरपंच और ग्रामीणों के बीच झगड़ा होते हुए देखा जा सकता है.

घटना रोहिड़ा पोस्ट ऑफिस के सामने घटी, जब सरपंच पवन राठौड़ स्वरूपगंज से अपनी कार में लौट रहे थे. उनकी शिकायत के अनुसार, जैसे ही वे कार से उतरे, तभी मोतीलाल पुत्र मगाजी और गोविंद मालवीय नामक दो ग्रामीण वहां पहुंचे. दोनों नशे की हालत में थे और उन्होंने सरपंच को गाली-गलौज करना शुरू कर दिया. इस दौरान हाथापाई बढ़ गई और सरपंच की शर्ट और बनियान फट गई.

इससे पहले भी घट चुकी है ऐसी घटनास्थानीय लोगों के हस्तक्षेप से सरपंच को बचाया गया, लेकिन इस घटना ने गांव में हलचल मचा दी है. पवन राठौड़ ने पुलिस को बताया कि यह पहली बार नहीं है जब इन दोनों व्यक्तियों ने उनके साथ इस तरह का व्यवहार किया है. इससे पहले भी दो बार ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन रिश्तेदारी और सामाजिक संबंधों को देखते हुए उन्होंने शिकायत दर्ज नहीं कराई थी. इस बार मामला अधिक गंभीर हो गया, जिसके चलते उन्होंने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा दी है.

थानाधिकारी माया पंडित ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई होगी. फिलहाल, दोनों आरोपी फरार हैं, लेकिन पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है. इस घटना ने एक बार फिर गांवों में बढ़ती आपसी रंजिश और कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस की जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि इस विवाद की असली वजह क्या थी.

(तुषार पुरोहित की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें- Bhilwara: रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, घरवालों को भनक लगी तो जो हुआ... जानकर चौंक जाएंगे आप