Rajasthan Reward on Dacoit Jagan Gurjar: राजस्थान (Rajasthan Police) पुलिस ने धौलपुर जिले के डांग क्षेत्र के कुख्यात डकैत जगन गुर्जर (Jagan Gurjar) की गिरफ्तारी के लिए इनाम की राशि में बढ़कर 50 हजार रुपये करने की घोषणा की है. पूर्व में आईजी भरतपुर रेंज की तरफ से डकैत पर 10 हजार रुपये इनाम की घोषणा निरस्त कर दी गई है. सरकारी की तरफ से जारी बयान के अनुसार, इस संबंध में शनिवार को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध रवि प्रकाश (Ravi Prakash) की तरफ से आदेश जारी किए गए हैं.


दर्ज हैं 121 मामले 
आदेश के अनुसार, कुख्यात डकैत के खिलाफ धौलपुर (Dholpur), करौली (Karauli), भरतपुर (Bharatpur) और सवाई माधोपुर के अतिरिक्त सीमावर्ती राज्य मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में लूट, डकैती, हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण, मारपीट, आर्म्स एक्ट एवं आईटी एक्ट जैसे गंभीर प्रवृति के 121 मामले दर्ज हैं. इनमें कई मामलों में अभियुक्त डकैत गुर्जर वांछित है.


गुप्त रखा जाएगा सूचना देने वाले का नाम
रवि प्रकाश ने बताया कि डकैत (Dacoit) जगन गुर्जर को पकड़ने के लिए पुलिस की आधा दर्जन टीमें धौलपुर जिले के डांग क्षेत्र और मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के चंबल के बीहड़ों में लगातार दबिश दे रही हैं. उन्होंने बताया कि जो कोई भी डकैत जगन गुर्जर के बारे में सही सूचना देगा या उसकी गिरफ्तारी में पुलिस (Police) की मदद करेगा उसे 50 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा. सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा.


ये भी पढ़ें:


Rajasthan: सीएम गहलोत ने Budget को लेकर कही बड़ी बात, बोले- जरूरी है सभी वर्गों की सक्रिय और समान भागीदारी


राजस्थान की नई मुख्य सचिव उषा शर्मा ने सीएम गहलोत से की मुलाकात, कहा- समझती हूं आमजन का दर्द